अष्टमी पर शहर के मंदिरों में मास्क लगाकर पहुंचे भक्त, मंदिर के पुजारी ने सामाजिक दूरी व मास्क लगाने का किया पालन

अष्टमी पर शहर के मंदिरों में मास्क लगाकर पहुंचे भक्त, मंदिर के पुजारी ने सामाजिक दूरी व मास्क लगाने का किया पालन

ग्रेटरन नोएडा,24 अक्टूबर। कोरोना महामारी का भय शहर के कुछ मंदिरों में देखने को मिला तो वहीं कुछ मंदिरों में लोगों की भीड़ पहुंची, शारदीय नवरात्र पर दुर्गाष्टमी पर लोग मंदिर में पहुंचकर कन्या पूजन कर मां भगवती का आशीर्वाद लिया। शहर के सेक्टर अल्फा-2, अल्फा-1, डेल्टा, गामा-एक,दो, सोसाइटी में बने मंदिरों में लोगों की भीड़ देखने को मिली। नवादा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं पहुंचना शुरु कर दिये थे। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर मंदिर में ही कन्याओं को भोजन कराया। सेक्टर अल्फा-1 स्थित शिव मंदिर में मां काली की गुफा में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। गौरी शंकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि अंतिम नवरात्र पर श्रेष्ठ और सिद्धि और मोक्ष देने वाली दुर्गा की पूजा व अर्चना की जाती है।
अष्टमी पर शहर के मंदिरों में मास्क लगाकर पहुंचे भक्त, मंदिर के पुजारी ने सामाजिक दूरी व मास्क लगाने का किया पालन
पंडित रामदेव वैष्णव देवी मंदिर नवादा ने बताया कि कुछ लोग अष्टमी को ही कन्या पूजन करते हैं अधिकांश संख्या में लोग नवमीं के दिन कन्या पूजन के साथ हवन पूजन करते हैं। उदयातिथि रविवार को नवमी है जिसमें लोग कन्या पूजन के साथ हवन आदि करेंगे। ग्रेनो वेस्ट में लोग मंदिरों में पहुंचकर माता गौरी का पूजन अर्चन किया। इस बार कोविड के चलते लोग अपनी कन्या को दूसरे के घर में भेजन से कतराते नजर आये। मंदिरों में भी सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा गया, लोग मुंह में मास्क लगाकर माताजी का दर्शन किया। पंडित जी ने भी मास्क लगाकर हवन पूजन कराया। कोविड से चलते बहुत से लोग मंदिरों में जाने से भी परहेज किया। जब तक कोरोना की वैक्सनी नहीं आ जाती है लोगों में करोना का डर कायम है।

Spread the love