आईसीएसई बोर्ड 10वीं टॉपर सार्थक का सपना साफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना

ICSE Board 10th topper Sarthak dreams of serving the nation by becoming a software engineer

ग्रेटर नोएडा। सेन्ट जोसेफ स्कूल का छात्र सार्थक सहगल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल करने के साथ स्कूल ही नहीं पूरे जिले में औव्वल रहा है। सार्थक ने बताया कि परीक्षा के दौरान पांच से छह घंटे पढ़ाई करता था, जिसमें घरवालों के साथ स्कूल के अध्यापकों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। इंटरनेट मीडिया से दूरी रखी। उन्होंने बताया कि उन्हें साफ्टवेयर इंजीनियर बनना है। उन्होंने बताया की सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है। उसके लिए पूरे साल पढ़ाई करनी होती है। सार्थक ने बताया कि मेरे पिता चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग विभाग में हेड हैं। सार्थक ने कहा कि मैं भी साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूं। उसने बताया कि मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलती है।

 

Spread the love