एपीजे स्कूल के बच्चों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह में ऑनलाइन की भागीदारी,बनाए पोस्टर व श्लोगन

एपीजे स्कूल के बच्चों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह में ऑनलाइन की भागीदारी,बनाए पोस्टर व श्लोगन

ग्रेटर नोएडा,7 अक्टूबर। जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह में एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने भी अपनी भागेदारी निभाई, यह अभियान 5 से 11 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान में कक्षा – तीन से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने ऑनलाइन ही बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की, जिसमें निबंध लेखन, स्लोगन, पोस्टर, नारा एवं स्व- रचित कविताएं इत्यादि। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सरिता पांडे ने विद्यार्थियों को यातायात सड़क सुरक्षा संबंधी 10 बिंदुओं की शपथ दिलाई। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को शपथ में कहा कि ,हम यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे। 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किए किसी बाहन का संचालन नहीं करेंगे, बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल स्कूटर नहीं चलाएंगे, हम वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करेंगे तथा अन्य को भी प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे, हम खतरनाक ढंग से वाहन का संचालन नहीं करेंगे, वाहन चलाते समय पैदल एवं साइकिल यात्रियों का सम्मान प्रदान करेंगे, हम कभी भी नशे की स्थिति में वाहन का संचालन नहीं करेंगे ,हम वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे हम वाहनों पर स्टन्ट आदि नहीं करेंगे,हम तेज गति से वाहन नहीं चलाएंगे। अंत में प्रधानाचार्या ने सभी छात्र- छात्राओं को शपथ के साथ-साथ जागरूक भी किया गया।

Spread the love