एसडीएम गुंजा सिंह ने नियमों की अनदेखी पर किया बाजार का निरीक्षण

एसडीएम गुंजा सिंह ने नियमों की अनदेखी पर किया बाजार का निरीक्षण

रबूपुरा। कस्बा स्थित बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य प्रशासनिक निर्देशों का पालन नहीं करने की सूचना पर सोमवार को जेवर एसडीएम गुंजा सिंह कस्बा के बाजार का औचक निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी के बाजार में होने की सूचना से स्थानीय प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई तथा आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हालात का मुआयना करते हुए एसडीएम जेवर गुजा सिंह ने सभी को कोविड़ 19 से बचाव के लिए जारी नियमों का पालन करने की हिदायत दी तथा कोरोना वायरस के बढते प्रकोप के चलते मंगलवार से गुरूवार तक यानि 3 दिन बाजार बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही समान के निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने वालों के प्रति भी तेवर तल्खी के साथ ऐसा नहीं करने के निर्देश देते हुए कार्यवाहक थाना प्रभारी को आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक कर प्रशासनिक आदेशों से अवगत कराया तथा नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। बाजारों में लोग फेस मास्क लगाकर आएं तथा सामाजिक दूरी एवं अन्य नियमों का पालन करें अन्यथा की स्थिति में निर्देशों को आगे भी जारी रखा जा सकता है। इस मौके पर कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रेम गिरी, एसआई राजवीर सिंह, एसआई बृजेश सिंह, पूरन शर्मा, विजयतायल, चंद्रप्रकाश जैन आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *