किसान दिवस के रुप में मनाया गया चौ0 चरण सिंह की जयंती

Ch. Charan Singh's birth anniversary celebrated as Farmer's Day

रबूपुरा। गुरुवार को किसान दिवस के उपलक्ष्य में किसान मोर्चा की विशाल जनसभा आयोजित कर चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस धूमधाम से मनाया गया। जेवर के नीमका गांव में किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा व 5 बार से बलिया के सांसद आदरणीय वीरेंद्र सिंह मस्त व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा तेजा गुर्जर जी रहे। जेवर विधायक धीरेंद्र ने भी सभा में शिरकत की और अपने विचार रखें क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने लोगो को सम्बोधन्वमें उन सभी सरकारों को कोषा जिन्होंने किसान और जवान का कभी सम्मान नहीं किया, मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह ने मोदी और योगी सरकार की सरहाना करते हुए कहा किसानों के बारे में जो भी योजना सरकार ला रही है या जो भी बिल किसानों के हित में होगा उसके बारे में बताया। वीरेंद्र सिंह मस्त कहा की किसानों की 6000 सालाना किस्त को अबकी बार सरकार आने पर बढ़ा दिया जाएगा और जिन किसानों की उम्र 60 वर्ष से ऊपर है उन सभी को ब्लॉक में आवेदन करके पेंशन दिलाई जाएगी। उन्होंने गौमाता एवं रवि व खरीफ की फसल के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो पगड़ी बांधता है और दूध पीता है वही सीना तान के कह सकता है कि मैं किसान हूं किसानों के हित में जितनी भी योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चला रखी हैं उनको आगे और बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर अशोक शर्मा, भाजपा युवा नेता एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य मनजीत सिंह, मेघराज भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी, बीना भाटी, कुलभूषण शर्मा, अरविंद सिंह, योगेश चौधरी, मोनू गर्ग प्रेमवीर प्रधान, डॉक्टर चंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, इंदर नागर, ओम प्रकाश, आदि मौजूद रहे।

Spread the love