जीपीएल में काल्दा व जमालपुर की टीम ने दर्ज की जीत

ग्रेटर नोएडा,17 दिसम्बर।  ग्रामीण गौतम बुध नगर का में जीपीएल 4 में दो मुकाबले खेले गए, जिसमें पहला मुकाबला कल्दा व वैदपुरा के बीच खेला गया, दूसरा मुकाबला रोजा जलालपुर में खानपुर के बीच खेला गया। पहले मुकाबले में कल्दा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, वैदपुरा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी। वैदपुरा की तरफ से आर.के. कसाना 45 गेंद 9 चौके 3 छक्के 76 रन अजय 15 और रितिक 11 रन बनाए। कल्दा की तरफ से गेंदबाजी में कोशिंदर 4 ओवर 36 रन 3 विकेट विनय नागर सोनू नागर को एक-एक सफलता मिली। जवाब में कल्दा की टीम ने 17.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की। कल्दा की टीम ने 17.1 ओवर में 146 रन बनाकर 7 विकेट पर बनाया। कल्दा की ओर से संबित नागर ने 40 गेंद में 5 चौके 4 छक्के 62 रन। गौरव ने 18 गेंद में 3 चौके छक्के 28 रन, अशोक 16 गेंद में 18 रन। वैदपुरा की तरफ से गेंदबाजी में नंदू ने 2 ओवर में 4 रन दो विकेट, बलराम और नीरज नागर को एक-एक सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच संबित नागर, प्लेयर ऑफ द मैच आर.के. कसाना। बेस्ट फील्डर बलराम, अधिकतम छक्का संबित नागर को चुना गया। वहीं दूसरा मुकाबला रोजा जलालपुर में खानपुर के बीच खेला गया, जिसमें जलालपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जलालपुर की तरफ से विवेक 66 बॉल 12 चौके 2 छक्के 96 रन, रविंद्र भाटी 11 बॉल 12 रन योगेश नागर 8 गेंद 11 रन। खाननपुर की तरफ से गेंदबाजी में पवन भाटी ने 4 और 28 रन दो विकेट, मनोज और विनोद को एक-एक सफलता मिली। खानपुर की ओर से अभिषेक 35 मनोज और कपिल 27 रन बनाए। प्रवीर  4-18-2 विकेट। रविन्द्र भाटी 3-8-3 विकेट। मैन ऑफ द मैच विवेक प्लेयर ऑफ मैच कपिल को चुना गया। जलालपुर की टीम ने 51 रनों से जीत दर्ज की। इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी जीपीएल चेयरमैन ने बताया gpl4 में 64 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें 32 टीमें अपने दूसरे राम के लिए क्वालीफाई किया सेकंड राउंड के मुकाबलों में 9 टीमों ने अपने दूसरे राउंड के मुकाबले जी तीसरे राउंड में प्रवेश किया एडवोकेट रविंद्र भाटी ने बताया कि टूर्नामेंट से जो प्रतिभाएं निकलकर आएंगी उन्हें फ्री कोचिंग कराई जाएगी  प्रेमवीर नागार भगत जी महाराज सिंह नागर महकार प्रधान  भोपाल नगर बिंदर नागर देवेंद्र मुखिया सुरेंद्र ठेकेदार  सतेंद्र नागर और पप्पू एस शंकर अमित सिसोदिया विपिन नागर राकेश गुरुजी बाबू हिंदुस्तानी दयाराम अंकुर जगपाल नागर विशाल भाटी कपिल नागर योगेश नागर आशु अमित अनीश खान सतीश नागर आदि सैकड़ों सम्मानित साथियों उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *