दीपावली पर विशेष ट्रेन, घर जाने में लोगों को नहीं होगी परेशानी

प्रयागराज। दीपावली पर देश के कोने-कोने में नौकरी, व्‍यापार करने वाले लोग इस पर्व पर घर जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में अधिक भीड़भाड़ हो जाती है तो आरक्षण में नो रूम की समस्‍या रहती है। इस बार दीपावली पर्व पर आप आराम से अपने घर बिना किसी परेशानी के जा सकेंगे। इसके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इलाहाबाद जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनस के बीच 28 से 31 अक्टूबर तक सुविधा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी। स्पेशल ट्रेन फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ और गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 82411 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनस सुविधा सुपरफास्ट गाड़ी 28 और 30 अक्टूबर को शाम को सात बजे जंक्शन से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 5.30 बजे आनंद विहार स्टेशन पर पहुंच जाएगी। गाड़ी संख्या 82412 आंनद विहार-इलाहाबाद विशेष गाड़ी आनंद विहार स्टेशन से 29 और 31 अक्टूबर को सुबह 7.50 बजे रवाना होगी। शाम को पांच बजे इलाहाबाद जंक्शन पर पहुंच जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि स्पेशल ट्रेन में चार सामान्य श्रेणी, छह स्लीपर, दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, आठ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, दो एसएलआर के कोच रहेंगे। लोगों को कठिनाई का सामना न करना पड़े इसके लिए कुछ और भी कदम उठाए जा रहे हैं, मसलन कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं तो कुछ का जंक्शन पर ठहराव किया जा रहा है। कुछ अन्य स्पेशन ट्रेनों के चलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। खास कर लंबी दूरी की गाडिय़ों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *