दुल्हन की डोली उठने से पहले चोरों ने जूलरी पर किया हाथ साफ

दनकौर। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर चोर सक्रिय होते दिख रहे हैं, आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल फिर से दिखने लगा है। क्षेत्र के मण्डपा गांव में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों के जेवरात व नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। परिवार के लोगों ने बताय कि युवती की शादी करीब दो माह बाद होनी है, जिसके लिए जेवरात बनवाये गए थे। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के मण्डपा गांव निवासी इसराईल ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार की रात को भी वह परिवार के साथ मकान की छत पर सो रहे थे। रात को किसी समय अज्ञात चोरों द्वारा कमरे की कुंडी तोड़कर करीब डेढ़ लाख कीमत के जेवरात व दस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली गई। मंगलवार की सुबह जब पीड़ित जागा और किसी काम के चलते कमरे की तरफ गया तो वहां कुंडी को टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो कमरे से कीमती जेवरात व नकदी चोरी हो चुकी थी। इसी दौरान पीड़ित ने मामले की जानकारी अन्य परिजनों को दी। घटना के बाद घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि करीब दो माह बाद पीड़ित की भतीजी की शादी होनी है जिसके लिए परिजनों ने जेवरात बनवाकर घर मे रखे थे मगर शादी होने से पहले ही दुल्हन के जेवरात चोरी कर लिए गए। घटना के बाद पीड़ित ने डायल 100 को मामले की जानकारी दी। वहीं पीड़ित इसराईल की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस सम्बंध में दनकौर कोतवाली प्रभारी समरेश कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले की जांच करके चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *