प्रखर राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर ने स्वदेशी विचार को आगे बढ़ाया, विदेशी कपड़ों की जलायी थी होली

प्रखर राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर ने स्वदेशी विचार को आगे बढ़ाया, विदेशी कपड़ों की जलायी थी होली

-वीर सावरकर की 137वीं जयंती पर जीबीयू में  शिक्षकों ने किया याद

-सावरकर के स्वदेशी जनजागरण व भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर हुई चर्चा

ग्रेटर नोएडा,28 मई। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर की 137 वीं जयंती का आयोजन जीबीयू के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन पर डीन, स्कूल ऑफ़ हुमनिटीज डॉ. नीती राणा एवं डॉ. विवेक कुमार मिश्र  हेड ऑफ़  द  डिपार्टमेंट  राजनीति विज्ञान विभाग, स्कूल ऑफ़ हुमनिटीज, द्वारा किया गया। इस अवसर पर वीर सावरकर को याद एवं नमन किया गया। वीर सावरकर भारत माता के ऐसे सपूत थे, जिन्होंने अदभुत जीवट और राष्ट्रप्रेम का परिचय देते हुए इस देश को आज़ाद कराने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने एक भारत और मज़बूत भारत की कल्पना की, जिसे साकार करने का संकल्प हर भारतीय के मन में है। वीर विनायक दामोदर सावरकर का मानना था कि हमें यानि भारत को केवल विश्व सुपर पावर नहीं बनना है, विश्व के लिए मार्गदर्शक बनना है, और यह स्वदेशी की शक्ति से ही किया जा सकता है। विकसित, आत्मनिर्भर भारत ही विश्व का मार्गदर्शन कर सकेगा। भारत ही है जो विश्व को दिशा दिखा सकता है। स्वदेशी के विचार को वीर सावरकर ने आगे बढ़ाया था। सावरकर पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने स्वदेशी के समर्थन में विदेशी कपड़ों की होली जलाई थी। 7 अक्तूबर 1905 को वीर सावरकर ने पुणे में विदेशी कपड़ों की होली जलाई थी। इस कार्यक्रम के प्रभाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विदेशी कपड़ों की होली जालने की घटना का समाचार इंग्लैंड में भी प्रकाशित हुआ था। वीर सावरकर के स्वदेशी को लेकर विचार बहुत प्रासंगिक, गहन और सशक्त रहे हैं। सावरकर का मानना था कि भारत को रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर होना चाहिए ताकि हम बाहरी आक्रमणों से सुरक्षित हो पाएं। सावरकर के स्वदेशी विचारों की प्रसांगिकता आज भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कोरोना काल के संकट में उनके आत्मनिर्भर भारत के स्वदेशी विचार का मंत्र सबको दिया। सावरकर  पीढ़ी  दर  पीढ़ी  प्रेरणा  देते  रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *