प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को सफल बनाने के लिए शारदा विवि ने तैयार किया ब्लू प्रिंट-राजीव गुप्ता

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को सफल बनाने के लिए शारदा विवि ने तैयार किया ब्लू प्रिंट-राजीव गुप्ता

ग्रेटर नोएडा,23 जुलाई। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन को लागू करने और छात्रों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए शारदा यूनिवर्सिटी पूरी तरह से तैयार है। बच्चे आत्मनिर्भर बन पाएं, इसके लिए प्रबंधन स्कालरशिप शुरू कर रहा है। मेरिट के साथ साथ इनोवेटिव के लिए भी स्कॉलरशिप दी जाएगी। 100 बेस्ट इनोवेटिव आइडियाज के लिए 100 प्रतिशत तक स्कालरशिप दी जाएगी, इससे उनका स्किल बेहतर बनाया जाएगा। शारदा यूनिवर्सिटी के एडमिशन डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने बताया कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए इस साल यूनिवर्सिटी की ओर से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसके अलावा कई स्किल्स प्रोग्राम्स के जरिए युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि वो आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त बना सके। छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शोध एवं विकास के साथ ही आंतरिक ढांचे को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। आत्मनिर्भरता की सोच को ठीक से लागू करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी अपना पूरा ध्यान बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में केन्द्रित कर रही है। 100 बेस्ट आइडियाज को हम 100 फीसदी तक स्कालरशिप देंगे। छात्रों की पढाई को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वे खुद का रोज़गार स्थापित कर सकें। उन्हें इस लायक बनाया जायेगा कि वह दूसरों को नौकरी दे सकें। जो छात्र स्टार्ट अप शुरू करेंगे उन्हें यूनिवर्सिटी कि ओर से 40 लाख रुपये तक का सीड मनी फण्ड दिया जायेगा। मेधावी बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। शारदा विश्वविद्यालय मेधावी छात्रों के लिए कई तरह के स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। मेरिट के आधार पर कई छात्रों को 100% स्कॉलरशिप प्रदान किया जा रहा है ।

लोकल को वोकल करने पर जोर
उन्होंने बताया कि लोकल को वोकल करने कि योजना को हम काफी संवेनशीलता से ले रहे हैं। यहाँ से ही विदेश कि पढाई की जा सके, इसके हमने विदेश की 250 यूनिवर्सिटी से टाईअप किया है। ऐसे में विदेश जाकर वहां पढाई करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यदि किसी छात्र को विदेश ही जाना है तो शारदा के उज्बेकिस्तान कैंपस में एक सेमस्टर कि पढाई फ्री होगी। इसके अलावा यदि कोई यहाँ पर एक साल पढ़ लेता है तो दूसरे साल में वह विदेश जाकर क्रेडिट ट्रांसफर के द्वारा यूनिवर्सिटी के 250 से अधिक पार्टनर यूनिवर्सिटी में भी दाखिला ले सकता है। इसके अलावा देश और विदेश के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से छात्र शारदा यूनिवर्सिटी में भी माइग्रेशन ले सकता है। शारदा विश्वविद्यालय पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ 1 सितम्बर से छात्रों के लिए तैयार है। ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाई की पूरी तैयारी है। हाल ही में विश्व स्तरीय कस रेटिंग संस्थान की ओर से ऑनलाइन क्लास को लेकर विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट रेटिंग दिया गया है।  स्टूडेंट्स की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। पुरे कैंपस को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाता है। सोशल डिटेन्स का पूरा ख्याल रखा जाता है। स्टाफ और छात्रों चिकित्सीय सुविधा कैंपस में देने कि उचित व्यवस्था है। शारदा यूनिवर्सिटी दिल्ली और एनसीआर का पहला कैंपस है जहाँ अस्पताल में आधुनिक उपचार की सुविधा है। यूनिवर्सिटी परिसर में ही 700 बेड का कोविड अस्पताल बना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *