फिट इंडिया राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्केटिंग के बच्चों ने किया प्रदर्शन

 

ग्रेटर नोएडा,। गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा स्पीड स्केटिंग चैम्पियन 2019 (इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप) का आयोजन, ज़ीटा-1 ग्रेटर नोएडा स्थित दरबारी लाल फ़ाउंडेशन वर्ल्ड स्कूल में किया गया। उत्साह वर्धन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपम सिंह, गौतम बुद्ध ज़िला रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर, सचिव रजनीकान्त ठाकुर , राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्होंने  निर्णायक की भूमिका निभाई मिलिन्द शर्मा, आकाश बंसल, श्रेया मंगल, हर्षिता, विधि, शुभंगी शर्मा, स्पर्श राणा, आशीष भाटी, जतिन कुमार सोनीपत, अनुज भाटी, प्रशान्त, रविकान्त आदि शामिल रहे। इस दौरान अंडर-4 , 4-6, 6-8, 8-10 वर्ष के बालक व बालिका खिलाड़ियों की 500 मीटर स्पीड स्केटिंग रेस व अंडर 10 वर्ष तक बच्चों की 1000 मीटर रोलर स्केटिंग रिले रेस हुई । जिसमें ग्रेटर नोएडा के विश्वभारती स्कूल, प्रज्ञान स्कूल, समसारा द वर्ल्ड स्कूल, उमा पब्लिक स्कूल,  ग्रेटर वैली स्कूल, विक्टरी वर्ल्ड स्कूल , होली पब्लिक स्कूल, एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो वेस्ट, विवेकानंद विद्यापीठ दनकौर, फादर एग्नल स्कूल  आदि स्कूल के लगभग 175 खिलाड़ियों ने भागीदारी की।  अंडर 10 वर्ष के स्केटिंग रिले रेस में बालिकाओं में प्रथम स्थान समसारा द वर्ल्ड, दूसरा स्थान पर प्रज्ञान स्कूल ग्रेनो,तीसरे स्थान पर उमा पब्लिक स्कूल। अंडर-10 वर्ष के स्केटिंग रिले रेस में बालक वर्ग ने प्रथम स्थान-प्रज्ञान स्कूल ग्रेनो, दूसरा स्थान विश्वभारती स्कूल ग्रेनो को और तीसरा स्थान- समसारा द वर्ल्ड स्कूल ग्रेनो को मिला। इन सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन नवंबर में आयोजित होने वाली गौतम बुद्ध नगर रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2019 के लिए हुआ है। 30 अगस्त को 10 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के स्केटिंग खिलाड़ियों की प्रतियोगिता होगी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *