भारत की संकल्पना व विरासत में मीडिया की दिशा व दशा पर गम्भीर होगा चिंतन

-जीबीयू में 7-9 फरवरी तक होने वाले कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

-कार्यक्रम में सोशल मीडिया के साथ फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजन

ग्रेटर नोएडा,31 दिसम्बर। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में प्रेरणा जन संचार एवं शोध संस्थान एवं जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के तत्वाधान में प्रेरणा विमर्श-2020 की आयोजन समिति की बैठक का आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की संकल्पना व विरासत में मीडिया की दिशा व दशा पर गम्भीर चिंतन होगा। बैठक की अध्यक्षता गौतमबुद्ध विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने की। प्रेरणा विमर्श 2020 का आयोजन 7-9 फरवरी तक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में होगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का मुख्य विषय भारत की विरासत पर केंद्रित होगा। बैठक में प्रथम दिन 6 फरवरी को मीडिया प्रदर्शनी, 7 फरवरी को मीडिया कॉनक्लेव व 8 फरवरी को सोशल मीडिया कॉन्क्लेव की तैयारी के विषय में गहन चर्चा की गई। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर के विभिन्न जिलों में पत्रकार, शिक्षक, ब्लॉगर, एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी। प्रेरणा विमर्श की मीडिया प्रभारी डॉ. संध्या तरार ने बताया कि इस अवसर पर मीडिया प्रदर्शनी के अलावा मीडिया कॉन्क्लेव व फ़िल्म फेस्टिवल विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार व कार्यक्रम के उपाध्यक्ष बच्चू सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक  श्याम किशोर,सहसंयोजक प्रो. बन्दना पांडेय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष अनंज त्यागी व सचिव मयंक अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *