मतदाता सूची से आधार को लिंक कराना अब है अनिवार्य

 

– लिंक कराने की अंतिम तिथि 20 नवंबर  निर्धारित की गई है

प्रयागराज। मतदाता सूची के सत्यापन में यदि मतदाताओं द्वारा दस्तावेज लिंक कराने में लापरवाही बरती गई तो आने वाले समय में वह मतदान से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में सभी मतदाता अपने आधार कार्ड या अन्य मांगे जाने वाले दस्तावेज को अपने मतदाता सूची के नाम के साथ लिंक करा दें। इसके लिए प्रतापगढ़ जनपद में स्थानीय स्तर पर एसडीएम के निर्देश पर घर-घर बीएलओ पहुंचकर लोगों के आधार कार्ड लेकर उनके नामों का सत्यापन कर रहे हैं। 1950 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 31 के अंतर्गत किसी भी मतदाता का वोटर कार्ड दो जगह से बना है तो उसके खिलाफ एक साल की सजा का प्रावधान है। चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के नाम को उनके आधार कार्ड अथवा अन्य दस्तावेज से लिंक कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए घर-घर बीएलओ पहुंचकर मतदाताओं के आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर उसे मतदाता सूची से लिंक करा रहे हैं। इस योजना के पूरा होने के बाद फर्जी मतदाताओं पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। इस कार्य के पूरा होने के बाद लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अलग-अलग बनने वाली मतदाता सूची एक जगह ही बन जाएगी। इससे मतदाताओं को भी काफी सहूलियत होगी। पट्टी विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 47 हजार 374 मतदाता हैं। अभी तक मात्र 50 हजार मतदाताओं का आधार कार्ड ही मतदाता सूची से ङ्क्षलक हो सका है। शेष लगभग तीन लाख मतदाताओं का आधार कार्ड अभी तक ङ्क्षलक नहीं हो पाया है। जबकि मतदाता सूची से आधार कार्ड को ङ्क्षलक करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर अक्टूबर घोषित की गई है। यदि लोगों के आधार मतदाता सूची से ङ्क्षलक न हुए तो इन लोगों के नाम मतदाता सूची से कट जाएंगे। एसडीएम पट्टी डीपी सिंह के मुताबिक मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम हैं, उनका अपने एक दस्तावेज से लिंक कराने की अंतिम तिथि 20 नवंबर  निर्धारित की गई है। कृपया सभी मतदाता अपने आधार कार्ड अपने मतदाता सूची से ङ्क्षलक करा दें। अन्यथा उनका नाम मतदाता सूची से कट जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *