मदद के बहाने बदमाशों ने एटीएम से निकाले चालिस हजार रुपये

दनकौर। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में जालसाजों की जड़ मजबूत होती जा रही हैं। आये दिन एटीएम कार्ड के द्वारा लोगों के खाते से रुपये निकलने की समस्या पैदा हो रही है। वहीं इन अपराधियों के हौंसले इसलिए भी बुलन्द हैं कि यह पुलिस की पकड़ में नही आते हैं। ताजा मामला दनकौर क्षेत्र के मंडी श्यामनगर का है। जहां एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात आरोपितों द्वारा 40 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के असतोली गांव निवासी विनोद कुमार ने दनकौर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि विगत शनिवार को वह मंडी श्यामनगर स्थित एक एटीएम बूथ से रुपये निकालने गए थे। कुछ देर तक कोशिश करने के बाद भी पीड़ित रुपये निकालने में सफल नही हो सका। इसी दौरान दो युवक भी एटीएम बूथ में घुस आए और मदद करने की बात कही। पीड़ित दोनों आरोपियों की चाल नहीं समझ पाया। आरोप है कि इस दौरान मदद के बहाने आरोपितों द्वारा पीड़ित का एटीएम कारण बदल दिया गया। रुपये ना निकलने के बाद पीड़ित अपने घर लौट आया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही पीड़ित के फोन पर रुपये निकलने से सम्बंधित मेसेज आने शुरू हो गए। आरोप है कि आरोपितों द्वारा पीड़ित के खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए गया। मामले की जानकारी होने के बाद पीड़ित विनोद कुमार ने दनकौर कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कानूनी कारवाई की मांग की है। इस सम्बंध में दनकौर कोतवाली प्रभारी समरेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *