मानव जीवन का सर्वश्रेष्ठ साधन श्रीमद् भागवत- आचार्य राजेन्द्र महाराज

GrandMaa's PreSchool & DayCare

ग्रेटर नोएडा,29 दिसम्बर। ग्रैंड माँ प्रीस्कूल एण्ड डे केयर, सेक्टर पी-थ्री में वृन्दावन धाम से पधारे, आचार्य राजेंद्र महाराज, संस्थापक, मुरली निकुंज ने श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस पर बताया कि अज्ञानता को नष्ट करने का सरल साधन है श्रीमद् भागवत। दैवीय गुणों को प्रकट करती है भागवत, आपसी प्रेम भाई चारा एवम सभी धर्मो को प्रतिपादित करती है भागवत, समाज के हर वर्ग के लिए औषधि है भागवत, निर्मल पवित्रता एवम सरलता प्रदान करती है श्रीमद् भागवत। भगवान ने मैत्री धर्म का पालन करते हुए सुदामा जी को गले लगाया। पूज्य आचार्य राजेंद्र महाराज ने कहा कि जीवन में गुरु अनेक हो सकते है, लेकिन सतगुरु जीवन मे एक ही होता है जैसे संसार मे ईश्वर की सत्ता प्राप्त है वैसे ही सतगुरु जनों का ज्ञान प्राप्त होना चाहिए, जोकि मनुष्य का मन कभी विचलित नहीं होने देता। भगवान् सुखदेव जी महाराज से कथा सुनकर के महाराजा परीक्षित जी को परमगति प्राप्त हुई। कथा का विश्राम सुखदेव विदाई के साथ हुआ तत्पश्चात भंडारा प्रसाद का वितरण हुआ जिसमे सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा का आयोजन अनीता सिंगला प्राचार्य, ग्रैंड माँ प्री स्कूल, सेक्टर पी-3, ग्रेटर नोएड़ा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रेटर नोएड़ा, नोएड़ा, दिल्ली, जींद-हरियाणा,गुरुग्राम,जयपुर से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कथा का लाभ उठा रहे हैं! आयोजन में नगर के कई गणमान्य व्यक्ति एवं शहर के प्रतिष्टित विधायालय एवं महाविधालय के संस्थापक, शिक्षक एवेम कर्मचारी भी मौजूद रहे।

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *