मौसम का मिजाज बदलने से धराशाही हुई किसानों की फसल

रबूपुरा। पिछले कई दिनों से हो रही बूंदाबांदी ने भले ही गर्मी और उमस से राहत दी है लेकिन मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश ने फसल को धराशाही कर दिया है। जिससे किसान काफी परेशान नजर आ रहा है। ऋषिपाल, शंकर, कलुआ, बदनसिंह, गिरीश, डालचंद, किरनपाल, अशोक, चंद्रपाल, मुकेश, मेघराज आदि ने बताया कि बारिश और हवा से धान की फसल गिर गई है। जिससे पैदावार में काफी कमी आयेगी। इसके साथ ही अरहर, बाजरा, फूल, सब्जी आदि की फसल भी काफी प्रभावित हुई। किसान के पास पालन के लिए एकमात्र सहारा खेती होती है जिसे मंहगे खाद, बीज उर्वरक और कड़ी मेहनत के बावजूद वह मुकाम तक पहंुचाता है लेकिन उनकी मेहनत पर अक्सर मौसम की मार भारी पड़ती है और उसे काफी आर्थिक संकट का दंश झेलना पड़ता है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *