रिलायंस जियो का सबसे सस्ता प्लान हुआ महंगा

#Reliance Jio#jio tariff plan#jio offer#Jio#jio phone#Reliance Jio All in One Plans#jio revised plans#रिलायंस जियो#रिलायंस जियो प्लान

नई दिल्ली। जियो फोन के लिए सबसे बेस्ट प्लान 49 रुपये वाला ही था, जिसे अब कंपनी ने खत्म कर दिया है, ऐसे में अब जियो फोन के ग्राहकों को कम से कम 75 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। जियो ने जियो फोन के लिए 75 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें 3 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और यह एक ऑल इन वन प्लान है. इस प्लान के तहत जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, लेकिन दूसरे नेटवर्क पर सिर्फ 500 मिनट बातें की जा सकेंगीं। आपको बताते चलें कि बीते 6 दिसंबर को रिलायंस जियो ने टैरिफ प्लान्स में बदलाव किया था. हालांकि इस दौरान कंपनी ने जियोफोन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी। कंपनी ने अभी इन प्लान्स की कीमतें तो नहीं बढ़ायी है लेकिन सबसे सस्ते 49 रुपये वाले जियोफोन प्लान को हटा दिया गया है. अब प्लान्स 75 रुपये से शुरू हो रहे हैं. कुछ हफ्तों पहले जियो ने जियोफोन यूजर्स के लिए नये ऑल-इन-वन प्लान्स को पेश किया था। 75 रुपये वाला प्लान इसी का हिस्सा है। जियोफोन ग्राहकों के लिए रिचार्ज के लिए 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये वाले प्लान्स भी उपलब्ध हैं, लेकिन ग्राहकों को नॉन-जियो मिनट्स के लिए IUC टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा। गौरतलब है कि रिलायंस जियो के जियोफोन ने 1,500 रुपये कीमत होने की वजह से लाखों ग्राहकों को आकर्षित किया था. हालांकि जियोफोन यूजर्स के लिए सबसे अच्छी बात यह थी कि उनके लिए 49 रुपये वाला प्लान उपलब्ध था।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *