लगातार बारिस से जनजीवन पर पड़ा असर, ट्रान्सफार्मर फुकने से बिजली बाधित

प्रयागराज। रविवार पांचवें दिन रिमझिम और कभी झमाझम बारिश ने भयावह स्थिति कायम कर दी है। ऐसे में पुराने और जर्जर के साथ कच्चे मकानों के गिरने का क्रम जारी है। लोग बेघर हो रहे हैं और सामान नष्ट हो रहे हैं। वहीं बारिश से कई मुहल्लों में जलभराव की समस्या है तो सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश का क्रम लगातार बना हुआ है। रविवार की सुबह से ही आसमान पर काले और घने बादलों का वर्चस्व रहा। वहीं शनिवार की सारी रात कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश हो रही थी। रविवार की दोपहर तक यह क्रम जारी है। इससे जार्जटाउन, टैगोर टाउन, अल्लापुर, तिलक नगर, सोहबतियाबाग, अलोपीबाग, निरंजन डॉट का पुल के नीचे, सिटी साइड में स्टेशन रोड, चौक, कोठापारचा, हरवारा, मुंडेरा गांव, चक मीरापट्टी आदि क्षेत्रों में जलभराव हो गया। लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश से ठंड ने भी दस्तक दे दी है। मौसम विज्ञानिक का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठे मानसून का दबाव पूरे उत्तरी भारत में है। आसमान में तीन स्तर के बादल छाए हुए हैं। पश्चिम और पूरब की हवा टकरा रही है। हवा पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, जिससे दो-तीन दिन मौसम के इसी तरह बने रहने के आसार हैं। सूरज अभी निकलने का साहस नहीं जुटा पा रहा है। बारिश ने पूरे शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। मुट्ठीगंज के हटिया इलाके में शनिवार दोपहर भूमिगत केबल में गड़बड़ी से आपूर्ति प्रभावित हो गई। रात में भी इस इलाके में आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। कालिंदीपुरम, लालबिहारा में 630 के दो तथा सैनिक कालोनी में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गए। इससे दिन भर बत्ती गुल रही। जार्जटाउन में डाकघर चौराहे के पास शनिवार शाम तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर फुंक गया। जार्जटाउन में ही इंडियन प्रेस चौराहे पर ट्रांसफार्मर फुंक गया। वहीं रविवार को भी अटाला, करैली, नुरूल्लाह रोड, खुल्दाबाद, दारागंज, तेलियरगंज, रामबाग, सिविल लाइंस, राजापुर, बैरहना, अशोक नगर, बेली, कटरा, कर्नलगंज, मम्फोर्डगंज, जार्जटाउन, बैरहना इलाके में भी दिन भर बिजली का आना-जाना लगा रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *