शारदा विवि के स्थापना दिवस पर शारदा समूह ने गरीबों को वितरित किया कम्बल

Sharda University

ग्रेटर नोएडा 16 दिसम्बर। शारदा समूह के स्थापना दिवस के अवसर पर शारदा विश्वविद्यालय ने कम्बल वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों गरीब, असहाय, बेसहारा वृद्धजनों व निर्धन व्यक्तियों को  कम्बल वितरित किए गए। इसी दिन चौबीस साल पहले शारदा ट्रस्ट का स्थापना किया गया था। शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी सीमा गुप्ता का भी आज जन्म दिन है, जिसको शारदा समूह के सभी लोग बहुत धूम धाम से मनाते हैं। कम्बल पाकर लोगों के हृदय से निकलने वाले आशीर्वाद, चेहरे पर खुशी व संतुष्टी ,उनके चेहरे के माध्यम से भी स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर हो रही थी। शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पी. के. गुप्ता द्वारा सर्दी से बचाव के उद्देश्य से नॉलेज पार्क में स्थित झुगियो में रह रहे मजदूरों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी तथा सिटी मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में शारदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जी.आर.सी. रेड्डी, ऋषव गुप्ता, अनिरुद्ध मिण्डा के साथ साथ विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर शारदा विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए एसडीएम सदर प्रसुन्न द्विवेदी ने कहा कि अगर सभी इसी तरह से असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आये तो किसी को ठंड में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों और आम जनता से अपील करते हुये कहा कि गरीब एवं असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। शारदा विश्वविद्यालय के  ट्रस्टी और चांसलर पी. के. गुप्ता ने कहा कि शारदा विश्वविद्यालय ने गरीबों और निराश्रितों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिये कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *