सैनफोर्ट ने सफलता के दस वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया उड़ान 2020

ग्रेटर नोएडा,4 मार्च। यूके कन्सेप्ट प्री-स्कूल चेन ‘सैनफोर्ट’ ने अपनी स्थापना के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह ‘उड़ान 2020’ का आयोजन किया, जिसमें सैनफोर्ट के सभी ब्रांचों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरूआत बच्चों द्वारा सुमधुर इनॉगुरल गीत के दवारा किया गया और साथ ही उनके द्वारा सैनफोर्ट सक्सेस सांग भी पेश किया गया। सैनफोर्ट के उड़ान 2020 में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने ही नहीं उनके अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर सैनफोर्ट ग्रुप के मैनेजमेंट, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं विद्यार्थियों की भारी उपस्थिति दर्ज की गई। खास तौर पर इस अवसर पर सैनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल्स की फाउंडर डायरेक्टर कविता राठौर भी उपस्थित रहीं और उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का हौसला बढाया। इस आयोजन में मुख्य आकर्षण का केंद्र वर्ल्ड टूर प्रोग्राम था, जिसमें बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुतियों दवारा विभिन्न देशों जैसे ब्राजील, इटली, यूएई, स्पेन, अफ्रिका, यू.के., कोरिया, यूएसए, पेरिस इत्यादि की सांस्कृतिक झलकियां बखूबी प्रदर्शित की।

इस आयोजन की शुरूआत डॉ. एस.के. राठौर, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, सैनफोर्ट ग्रुप ऑफ स्कूल्स के उद्घाटन भाषण द्वारा हुआ जिन्होंने विगत दस वर्षों में सैनफोर्ट के पिछले दस वर्षों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. राठौर ने कहा कि “सैनफोर्ट के पिछले दस वर्ष बड़े ही गौरवपूर्ण रहे हैं जिसमें हमने तेजी से विकास किया है और नई ऊंचाईयों को छूआ है। एक कदम से शुरू हुई यह यात्रा अब शिक्षा के एक अद्भुत अभियान में बदल चुकी है। बेशक हमने एक लंबा रास्ता तय किया है, हमें अभी और भी आगे जाना है और कई नए कीर्तिमान स्थापित करने हैं। मुझे खुशी है आज सैनफोर्ट का नाम देश के जाने-माने शिक्षण संस्थानों में शुमार हो चुका है और इसमें निश्चित रूप से सैनफोर्ट परिवार के सभी कर्मठ सदस्यों का योगदान रहा है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *