हरलाल संस्थान में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर में 274 छात्रों को मिला जॉब

ग्रेटर नोएडा,08 अप्रैल। नॉलेज पार्क प्रथम स्थित एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में चल रहा दो दिनों का मेगा जॉब फेयर का आयोजन सफलता के साथ किया गया। इस मेगा जॉब फेयर में मैनेजमेंन्ट, आई टी, लॉ, बायोटेक्नोलॉजी से सम्बन्धित करीब 28 कम्पनियों ने भाग लिया। इसमें हरलाल संस्थान के अलावा एनसीआर क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों, संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एम.बी.ए., एम.सी.ए., आईटी, फार्मा एवं बायोटेक्नोलॉजी, बी.टेक. आदि के छात्र-छात्राएं ने भाग लिया। अन्तिम दिन करीब 200 विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। इसी प्रकार मेगा जॉब फेयर के पहले दिन 187 छात्र/छात्राओं का चयन भी 3 लाख से ऊपर लाख पैकेज के अलावा आकर्षक वेतन पर हुआ। इन कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने एनसीआर तथा दूसरे शहरों से आयें छात्र/छात्राओं की प्रतिभा को एक ही स्थान पर पाकर कर प्रसन्नता जाहिर की। मेगा जॉब फेयर के दोनों दिन अर्थात 7 व 8 अप्रैल के बीच 274 छात्र/छात्राओं का चयन विभिन्न कम्पनियों ने किया है। इस मेगा जॉब फेयर में हरलाल संस्थान के अलावा अन्य महाविद्यालयों, संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एम.बी.ए., एम.सी.ए., लॉ, फार्मा एवं बायोटेक्नोलॉजी, बी.टेक.आदि संस्थानों के छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमैन हेम सिंह बंसल तथा डारेक्टर टी दुहान तथा सचिव अनिल बंसल ने विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों को धन्यावाद एवं आभार प्रकट किया।

Spread the love