ग्रेटर नोएडा। आम आदमी पार्टी दादरी प्रत्याशी संजय सिंह (तुगलपुर) दादरी विधानसभा क्षेत्र के महाबाद, कुदीखेड़ा, बम्बवार्ड आदि गांवों का दौरा किया । सभी गांवों के स्थानीय निवासियों की तरफ से संजय सिंह को लोगों का सहयोग मिल रहा है। बुजुर्गों ने संजय सिंह को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि इस बार दादरी में बदलाव होगा।
संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यदि डबल इंजन की सरकार में भी कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है तो आप लोग अपने वोट की चोट से झाड़ू में बटन दबाए और आपके दादरी का बेटा व भाई आपको बिल्कुल निराश नही होने देगा। केजरीवाल ने बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार तथा महिलाओं के स्वाभिमान लिए गारंटी दी है उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही सभी गारंटी लागू हो जायेंगी। वही ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने भी डोर टू डोर प्रचार-प्रसार किया।