दादरी में आप प्रत्याशी संजय सिंह(तुगलपुर) ने किया जनसम्पर्क, कहा दादरी का बेटा नहीं करेगा निराश

AAP candidate Sanjay Singh (Tughalpur) did public relations in Dadri, said Dadri's son will not disappoint

ग्रेटर नोएडा। आम आदमी पार्टी दादरी प्रत्याशी  संजय सिंह (तुगलपुर) दादरी विधानसभा क्षेत्र के महाबाद, कुदीखेड़ा, बम्बवार्ड आदि गांवों का दौरा किया । सभी गांवों के स्थानीय निवासियों की तरफ से संजय सिंह को लोगों का सहयोग मिल रहा है। बुजुर्गों ने संजय सिंह को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि इस बार दादरी में बदलाव होगा।

AAP candidate Sanjay Singh (Tughalpur) did public relations in Dadri, said Dadri's son will not disappoint

संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यदि डबल इंजन की सरकार में भी कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है तो आप लोग अपने वोट की चोट से झाड़ू में बटन दबाए और आपके दादरी का बेटा व भाई आपको बिल्कुल निराश नही होने देगा। केजरीवाल ने बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार तथा महिलाओं के स्वाभिमान लिए गारंटी दी है उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही सभी गारंटी लागू हो जायेंगी। वही ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने भी डोर टू डोर प्रचार-प्रसार किया।

Spread the love