एक्यूरेट इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता

एक्यूरेट इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता

ग्रेटर नोएडा,30 जनवरी। एक्यूरेट इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक के प्रांगण में 2 दिवसीय खेलकूद स्पर्धा एक्यू स्पोर्ट्स-2021 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति डॉ. विकेश कुमार एवं संस्थान के निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्य अथिति ने स्वामी विवेकानन्द एवं महात्मा गांधी द्वारा किये गए संघर्ष एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्रों से कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन, एकाग्रता तथा शारीरिक विकास का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। इ
स अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, कबड्डी, दौड़, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, लूडो, कैरम, चैस, पब-जी, फ्री-फायर, सुडोकू इत्यादि में 250 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने सभी छात्रों एवं स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर्स के उत्साह को देखते हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए खेल में सभी छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए भविष्य में इन छात्र एवं छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ये भी कहा की भविष्य में छात्र एवं छात्राओं को हर प्रकार से अध्ययन तथा उनके सर्वांगीण विकास में संस्थान से सहयोग किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का बहुत बड़ा महत्व है। खेल-कूद में भी भविष्य संवारा जा सकता है। इस दौरान क्रिकेट मैच 4 टीमों के मध्य खेला गया। फाइनल मैच का मुकाबला मैकेनिकल तथा सिविल के मध्य हुआ जिसमें मैकेनिकल ब्रांच की टीम विजेता रही। कबड्डी में फाइनल मुकाबला आदिल खान और मेहराज की टीम के बीच हुआ जिसमें मेहराज की टीम प्रथम स्थान पर रही, छात्राओं की 200 मीटर दौड़ में स्वाति पाल प्रथम एवं शोभा रावल द्वितीय स्थान पर रहीं तथा छात्रों की 200 मीटर दौड़ में विनय प्रसाद प्रथम एवं आमिर द्वितीय स्थान पर रहे, बैडमिंटन मैच ध्रुव शर्मा एवं अनूप कुमार शर्मा की टीम के मध्य खेला गया जिसमें ध्रुव शर्मा की टीम प्रथम स्थान पर रही, वॉलीबॉल मैच युवराज सिंह की टीम एवं विपिन जोशी की टीम के बीच खेला गया।
जिसमें विपिन जोशी की टीम प्रथम स्थान पर रही, लूडो मैच कामरान एवं पवन के मध्य खेला गया, जिसमे पवन कुमार विजेता रहे, कैरम 4 छात्रों के मध्य खेला गया जिसमे अनूप शर्मा विजयी रहे, चैस में अमन फरीदी प्रथम स्थान पर रहे,इसी प्रकार पब-जी में चन्दन, फ्री- फायर में मुशर्रफ अहमद तथा सुडोकु में आमिर ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर संस्थान के एच.आर. हरिओम शर्मा, एडमिन ऑफिसर आलोक कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. जितेंद्र कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर प्रो. भानु प्रताप सिंह, प्रो. देव कुमार सिंह ,डॉ. जगपाल सिंह, प्रो. रूवी गोस्वामी,प्रो. शालू गौतम, प्रो. रितेश सिंह, प्रो. भूपेंद्र कुमार, प्रो. अजीत गुप्ता, प्रो. हामिद एवं समस्त शिक्षक,स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the love