एक्यूरेट कालेज ने बनाया शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकार्ड,आयोजित हुआ भव्य समारोह

Accurate College made a record of 100% placement, grand ceremony organized

ग्रेटर नोएडा। एक्यूरेट कालेज समूह ने अपने सभी कोर्सेज बी.टेक, एम.सी.ए, एम.बी.ए, पी.जी.डी.एम. और पालीटेक्निक के सभी छात्रों का मार्च माह में ही प्लेसमेंट करके इस बार एक नया रिकार्ड कायम कर दिया है और एक भव्य समारोह करके इस खुशी को सेलीब्रेट किया जिसमें नौकरी पाने वाले सभी छात्र, कार्पोरेट एक्जीक्यूटिव्स, सभी कंपनी के एच.आर.हेड्स, छात्रों के अभिभावक तथा बहुत से गणमान्य शिक्षाविद् उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्लेसमेंट देने वाली कंपनियों के एच.आर को धन्यवाद दिया गया तथा सम्मानित किया गया। तथा अगले सत्र के लिए प्लेसमेंट करने के लिए मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग साइन किया। बड़ी उपलब्धी हासिल हासिल करने वाले छात्रों भी को सम्मानित किया गया। बेस्ट पैकेज पाने वाले दस लाख से अधिक पैकेज पर प्लेस होने वाले 15 छात्रों, जैसे  बी.टेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा आरज़ू भारती को इंटेलीपैट कंपनी में ग्यारह लाख का पैकेज पाने के लिए, सूरज शर्मा को बायजूज में दस लाख पैकेज पाने के लिए, सैयद नबील हैदर को बायजूज् में 10 लाख के पैकेज के लिए, एम.सी.ए की छात्रा अंशू त्यागी को क्लाउड रैक में 5 लाख का पैकेज पाने के लिए, पी.जी.डी.एम के छात्र कुनाल घोष को बायजूज में दस लाख पैकेज पाने के लिए तथा पालीटेक्निक के मैकेनिकल इंजीनियरिंग थर्ड इयर के छात्र आयुष तिवारी को 6 लाख का पैकेज पाकर संस्थान और कोर्स का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया। इऩको रिस्पे्टिव कंपनी के एच.आर. ने आफर लेटर प्रदान किया तथा मैक्सिमम आफर पाने वाले पालीटेक्निक के छात्र ध्रुव शर्मा, मिन्हाज मोहम्मद तथा अन्य ऐसे 15 छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कक्षा में छात्रों की उपस्थिति अच्छी रहे इसको प्रमोट करने के लिए सभी कोर्सेज से श्रेष्ठ उपस्थिति वाले ऐसे 30 छात्रों को भी पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। कारपोरेट गेस्ट के रुप रेडिंग्टन इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट ओंमवीर सिंह चहर, एच.आर. हेड नार्थ इंडिया मयंक कुमार , इनो ऐज टेक्नोलॉजी से सीनियर डाटा एनालिस्ट संचित बंसल , चेतू इंडिया लिमिटेड के एच.आर.  मैनेजर विशाल गुप्ता, जुनैद एवं शलीक शाह ने कार्यक्रम को सुशोभित किया ।

Accurate College made a record of 100% placement, grand ceremony organized

इस मेगा उपलब्धि पर सभी छात्रों का उत्साह चरम पर था। अभिभावकगण भी प्रबंधन और प्राध्यापकों का आभार करते थक नहीं रहे थे। इस समाऱोह का जश्न मनाने के लिए मशहूर बालीवुड-बैंड ‘लक्ष्य-भटनागर’ को आमंत्रित किया गया था। पीजीडीएम के डायरेक्टर डॉ सतीश मट्टा ने समारोह में इस उपलब्धि के बारे में सबको डिटेल में बताया तथा सी आर सी हेड डॉ सतीश वर्मा ने कंपनीवार प्लेसमेंट विवरण को साझा किया।

डायरेक्टर डॉ. सुनील मिश्रा ने इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक के छात्रों द्वारा अर्जित इस उपलब्धि के लिए सभी प्राध्यापकों, कंपनी एच.आर का आभार प्रकट किया तथा सतत प्रेरणा व मार्गदर्शन के लिए कालेज प्रबंधन का धन्यवाद दिया। इस समारोह में लगभग एक हजार छात्र, बीस कार्प़ोरेट हेड, सौ अभिभावक तथा सौ समाज के अन्य गणमान्य अतिथिगण सम्मिलित हुए। चेतू कंपनी ने अगले सत्र के सौ छात्रों के प्लेसमेंट गारंटी के लिए एम ओ यू भी साइन किया। तथा ट्रेनिंग व रोजगार गारंटी के लिए चार और एम ओ यू साइन किये गये। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया।

Spread the love