कोरोना काल के बाद सेन्ट जोसेफ स्कूल में फिजिकल रूप में नए सत्र की शुरुआत, बच्चों में दिखा उत्साह

After the Corona period, the new session started in the St. Joseph's School in physical form, the enthusiasm shown in the children

ग्रेटर नोएडा,। सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा-एक में सूरज की नई किरणों के साथ नए सत्र 2022-23 की शुरूआत हुई, जिसमें कक्षा 9वी, 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी उपस्थित रहे। पिछले सत्रों कोरोना-काल से पहले की तरह विद्यार्थियों के साथ अध्यापक-अध्यापिकाएँ, प्रधानाचार्य आल्विन पिन्टो, सिस्टर्स सभी ने इस प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सिरकत की। इस सभा की अगुवाई वरिष्ठ अध्यापिका सुमन साइकिया ने की, जिसमें सभी विद्यार्थी हर्ष व जोश से उत्साहित दिखाई दिये।

After the Corona period, the new session started in the St. Joseph's School in physical form, the enthusiasm shown in the children

इस दौरान प्रधानाचार्य फादर आल्बिन पिन्टो ने सभी की इस मुस्किल कोरोना काल का बहादुरी से सामना करने के लिए प्रशंसा की तथा विशेष रूप से विद्यार्थियों से कहा कि बीते दो वर्षों में उन्हें संस्कार आदि सीखाने का उनके अभिभावकों ने भरपूर प्रयास किया, जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं, परन्तु कुछ ज्ञान ऐसे होते है जो घर से बाहर और विशेष रूप से स्कूल में ही सीखायें जाते हैं और यहीं सीखे जा सकते हैं। इस लिए ये समय आज सीखने के साथ बीते समय की भरपाई करने का भी है। उन्होंने विद्यालय पोशाक के बारे में बताया कि बुधवार व शनिवार के दिन सफेद रंग की तथा अन्य दिनों में स्कूल की सामान्य पोशाक धारण करनी है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सादगी विद्यार्थी जीवन का एक अभिन्न अंग है, अतः उन्हें हर तरह के दिखावे से बाहर निकलकर सादगी भरे जीवन की राह पर आना अति आवश्यक है। वहीं उन्होंने कहा कि हर एक विद्यार्थी को समय पालना का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अतः उन्हें स्कूल परिसर में समय से पहुंचने (प्रात: 7-20) की अच्छी आदत डाल लेनी चाहिए।

Spread the love