एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुआ “एआईसीटीई फिट इंडिया चैलेंज”

“AICTE Fit India Challenge” held at NIET, Greater Noida

-सौ से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जोश के साथ किए योगासन एवं प्राणायाम
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में “एआईसीटीई फिट इंडिया चैलेंज” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनआईईटी की एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नीमा अग्रवाल, एनआईईटी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा, संस्थान के महानिदेशक प्रवीण सोनेजा, निदेशक डॉ. विनोद एम. कापसे, निदेशक डॉ. प्रवीण पचौरी, कुलसचिव डॉ. के.पी. सिंह, डीस, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
“AICTE Fit India Challenge” held at NIET, Greater Noida“AICTE Fit India Challenge” held at NIET, Greater Noida
एआईसीटीई ने विद्यार्थियों के बीच योग के लाभ तथा उससे जीवन तथा स्वास्थ्य को समृद्ध बनाने के उद्देश्य के लिए एआईसीटीई फिट इंडिया चैलेज का आयोजन किया। इस अवसर पर एनआईईटी के फिजिकल फिटनेस इंचार्ज बलराम शर्मा ने विभिन्न आसान एवं प्राणायाम कराये। इन आसनों एवं प्राणायाम में कपाल-भाति, भस्त्रिका, भामरी, अनुलोम-विलोम, अग्निसार, उज्जाई प्राणायाम करवाए। ने इस फिट इंडिया चैलेंज में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गर्मजोशी से हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।

Spread the love