बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने महिलाओं में होने वाली बीमारी पीसीओएस के प्रति किया छात्राओं को जागरुक

ग्रेटर नोएडा,04 अप्रैल। बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने गलगोटियास कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पी.सी.ओ.एस.) बीमारी को लेकर जागरूरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. तान्या बक्शी. एम.डी. बैक्सन ड्रग्स एवं फार्मास्यूटिकल एवं प्रोजेक्ट हेड डॉ. चन्द्र मुखी गुप्ता ने गलगोटिया के स्टूडेंट्स को पी.सी.ओ.एस. के बारे मे जागरूक किया और बताया कि दुनियाभर में लाखों महिलाएं इस समस्या से ग्रसित है। पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, प्रजनन वाली उम्र की महिलाओं में होता है और इसमें मां बनने की क्षमता प्रभावित होती है। 70 प्रतिशत महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि वे पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पी.सी.ओ.एस.) से पीड़ित है। साथ ही इसमें बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने नाटक के माध्यम से पी.सी.ओ.एस. बीमारी के लक्षणों को उजागर किया। वहीं डॉ. रोली मिश्रा एवं डॉ. विजया गोस्वामी ने गुगल फार्म के माध्यम से स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया।

Backson Homoeopathic Medical College and Hospital made girl students aware of PCOS, a disease occurring in women.

कार्यक्रम के दौरान बैक्सन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी.पी. शर्मा एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. विशाल सिंह चौहान उपस्थित रहे। वैक्सन ग्रुप के चैयरमैन डॉ. एस.पी.एस. बक्शी के नेतृत्व में बैक्सन अस्पताल में पी.सी.ओ.एस. के निदान एवं उपचार की विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। कार्यक्रम के दौरान गलगोटिया के डायरेक्टर डॉ. विक्रम शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

 

 

Spread the love