यूपीआईडी एकेटीयू, कैम्पस में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह एवं बसंत पंचमी पूजा का आयोजन

Celebration of 74th Republic Day and Basant Panchami Puja at UPID AKTU Campus

ग्रेटर नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में 74वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर संस्थान में सरस्वती पूजा एवं ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टेन न्यूज इंडिया, डिजिटल मिडिया पार्टनर, देशबन्धु प्रिन्ट मिडिया पार्टनर, वीडीटी पाइपलाइन्स सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, इंडस्ट्री पार्टनर एवं वीएस एनर्जी हारमोनइजेशन करकमलम् एपिसोड-1 पार्टनर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों. संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचौरी, उपकुलसचिव, डॉ० डी०पी० सिंह, अन्य अधिकारीगण, संकाय सदस्यों एवं स्टाफ द्वारा सरस्वती पूजा की गयी एवं उपरान्त ध्वजा रोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी।

कार्यक्रम में निदेशक द्वारा राष्ट्र को एक समृद्ध राष्ट्र बनाने एवं भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में संस्थान में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम करकमलम् एपिसोड 1 में छात्रों द्वारा हैंडस ऑन कार्य पर 3 दिवसीय ट्रेनिंग करायी गयी थी एवं छात्रों द्वारा ट्रेनिंग में बनाये गये अपने उत्पाद नोएडा हॉट में प्रस्तुत भी किये गये, जिसके विजेताओ की घोषणा आज के कार्यक्रम में की गयी एवं विजेताओं को प्रोत्साहित करने हेतु ट्राफी दी गयी। करकमलम् कार्यक्रम के अन्तर्गत करायी गयी ट्रेनिंग में छात्रों के द्वारा किये गये हैण्डआन कार्य एवं बनाये गये उत्पादो को जूरी मेम्बर पूनम शर्मा सीनियर टीवी जर्नलिस्ट सुधांशु पाल, हेड इनोवेशन एण्ड टेक्नोलाजी ईकोना ग्रुप द्वारा काफी सराहना की गयी। कार्यक्रम में उपरोक्त संस्थाओं से आये सभी प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना मूल्यवान समय के साथ संस्थान एवं छात्रों के साथ जुड़े रहने हेतु स्नेहवान शब्द कहे। कार्यक्रम में वीएस एनर्जी के प्रतिनिधि विवेक सिंह द्वारा छात्रो को दी गयी ट्रेनिंग हेतु छात्रो से फीड बैक लिये एवं उनके द्वारा आगामी दो सप्ताह की दी जाने वाली इंटर्नशिप हेतु सुझाव दिये। कार्यक्रम में डिजाइन एवं एमबीए प्रोग्राम के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता, डांस, गायन इत्यादि प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में आये हुए अतिथि एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद डॉ० कुमार सम्भव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत से किया गया।

Spread the love