यमुना सीईओ को ज्ञापन देकर समस्या सामाधान के लिए की मांग की

यमुना सीईओ को ज्ञापन देकर समस्या सामाधान के लिए की मांग की

रबूपुरा। गांव के आसपास हुए जलभराव व अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए यमुना विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सीईओ अरुनवीर सिंह को सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष इकपाल सिंह सिवाच ने कहा कि प्रधानी समाप्त होने के बाद गांव नगला हुकमसिंह प्राधिकरण के अधीन आ गया है तथा विकास कार्यो पर ब्रेक लगा है। गांव के आसपास जलभराव की निकासी व्यवस्था की जाए तथा गांव स्थित इंटर कॉलेज परिसर में भराव कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू की बीमारी चरम की ओर बढ़ रही है। जिसके दृष्टिगत गांवों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाए। रबूपुरा-जेवर मार्ग पर एक्सप्रेस वे अंडरपास के नीचे बारिश से हुए गहरे गड्ढे हादसे की आशंका बढ़ा रहे हैं उन्हें दुरुस्त कराया जाए एवं वादे अनुरूप ओएसडी अभी तक गांव नहीं पहुंचे हैं। ज्ञापन में समस्त समस्याओं के निस्तारण की मांग की है, जिस पर ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है। इस मौके पर उदयवीर सिंह, रविन्द्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह, नीरपाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love