जिलाधिकारी ने जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में छात्रों को दिया सफल होने का मंत्र

District Magistrate gave the mantra of success to the students in the orientation program of GNIOT Technical Institute

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग संस्थान) द्वारा ओरिएंटेशन, अभ्युदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुहास एलवाई, जिलाधिकारी ने अभ्युदय कार्यक्रम का आयोजन इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में सत्र 2021-22 के लिए बी. टेक, एमसीए एवं एम.टेक. के नव प्रवेशित छात्रों के लिए किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के साथ-साथ विशिष्ठ अतिथि, मोटिवेशनल स्पीकर आकाश गौतम की भी बहुमूल्य उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक डॉ. धीरज गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया और साथ ही उन्होंने जीएनआईओटी तकनीकी संस्थान की उपलब्धिओं को साझा करते हुए, इंडस्ट्रियल कनेक्ट, प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग एवं गांवों को गोद लेने के बारे में भी विस्तार से बताया। डॉ. गुप्ता ने अपने सम्बोधन में सभी छात्रों से कहा कि संस्थान उनके भविष्य को संभालने-संवारने के साथ-साथ उनके बहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
जिलाधिकारी ने जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में छात्रों को दिया सफल होने का मंत्रजिलाधिकारी ने जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में छात्रों को दिया सफल होने का मंत्र
मुख्य अतिथि सुहास एल वाई ने छात्रों को समझाया कि व्यक्ति को अपने विचार, शब्द, ऐक्शन, आदत, चरित्र एवं डेस्टिनी के साथ समन्वयता रखने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताते हुए, आईएएस की मुख्य परीक्षा देने का अनुभव भी साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि आपको अपने लक्ष्य के प्रति 100 प्रतिशत समर्पित होकर हार की चिंता किये बिना आगे बढ़ना है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि विजयी होने के लिए हारना जरूरी है तथा सफलता के बाद भी जीवन पथ पर चुनौतिओं का सामना करना ही पड़ता है। हम सबको प्रत्येक चुनौंती के लिए तैयार रहना चाहिए।
मोटिवेशनल स्पीकर आकाश गौतम ने अपने सत्र में सभी विद्यार्थियों को शिक्षा की रचनात्मक भागीदारी को बहुत ही उर्जित ढंग से समझाया। उन्होंने जीवन में सफल होने के लिए सभी छात्रों को प्रेरणादायक सुझाव भी दिए। अभ्युदय में अगले 21 दिन तक इंडक्शन प्रोग्राम के रूप में चलेगा जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में संस्थान एवं विभाग सम्बंधित समझ, समाज व प्रकृति से संबंध एवं जिम्मेदारी, मानवीय मूल्य एवं बहुआयामी ज्ञान को समावेशित करना है। सभी प्रसिद्ध विशेषज्ञों का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों के साथ-साथ तकनीकी योग्यता विकसित करना होगा। जिससे वे आगामी जीवन की चुनौतियों से सामना करते हुए अपनी मानवीय इच्छा-आकांक्षाओं को सदैव पूरा कर सकेंगे। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. बी.एस. चौहान (अधिष्ठाता प्रथम वर्ष, जी.एन.आई.ओ.टी) ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संस्थान के चेयरमैन राजेश गुप्ता ने नए सत्र में प्रवेश कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने एवं जीवन में सफल होने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Spread the love