समसारा स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्योहार

समसारा स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्योहार

ग्रेटर नोएडा। दीपावली के पावन अवसर पर कक्षा मोंटेसरी से लेकर दूसरी कक्षा के नन्हे-मुन्हे बच्चो ने रामायण का बड़ा ही सुंदर व मनमोहक रूप प्रस्तुत किया। कोई भगवान राम तो कोई सीता के रूप मे नज़र आया। रामायण के अलग-अलग पात्रो के किरदार को बडी ही बखूबी के साथ प्रस्तुत किया गया। बच्चो के ये रुप सब के मन को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अंतरसदनीय थी।
समसारा स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्योहार,Diwali festival celebrated with gaiety in Samsara schoolसमसारा स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्योहार,Diwali festival celebrated with gaiety in Samsara schoolसमसारा स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्योहार,Diwali festival celebrated with gaiety in Samsara school
सभी विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इकोफ्रेंडली रंगोलियाँ सजाईं और स्कूल की आभा में चार-चाँद लगा दिए। सभी ने अपनी कलात्मकता का बड़ा ही सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया। सभी के जीवन में सुख और समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की गयी। विद्यार्थियों ने माँ लक्ष्मी और सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। स्कूल प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीन राय ने सभी विद्यार्थियों के प्रयास को सराहा और सभी के मंगल भविष्य की कामना की। दीपावली के पावन अवसर पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी। स्कूलप्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ को दीपावली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और सभी के उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की मनोकामना की।

Spread the love