डीआरडीओ,आईआईटी रुड़की एल्म्युनाई एसोसिएशन तैयार किया प्लेटफार्म

DRDO, IIT Roorkee Alumni Association prepared platform

-संगोष्ठी में इन्नोवेशन, इन्वेस्टर, मेन्टर व स्टार्टअप पर हुई चर्चा
ग्रेटर नोएडा। आईआईटी रूड़की एलुमनी एसोसिएशन नोएडा चैप्टर एवं डीआरडीओ द्वारा इनोवेशन, इन्वेस्टर, मेंटर तथा स्टार्टअप के अन्तर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ इनोवेशन इन प्रोफेशनल स्टडीज, ग्रेटर नोएडा में किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन वी.पी. टंडन, जनरल सेकेट्ररी डॉ. आर.के. टंडन एवं सेकेट्ररी हर्ष टंडन तथा संस्थान के डायरेक्टर डॉ. आर.के. तेवतिया ने द्वीप जलाकर किया। संगोष्ठी के अन्तर्गत डॉ. एच.बी. श्रीवास्तव, डायरेक्टर जनरल, टेक्नॉलॉजी मैनेजमेंट- डीआरडीओ), निधी बंसल, डायरेक्टर, टेक्नॉलॉजी डेवलपमेंट फंड- डीआरडीओ, संजय सिंह सीटीओ- टिकट डॉट कॉम, ले.ज. विशम्भर सिंह, राक्षा विशेषज्ञ, संजय नागी, एमडी मार्केट इनसाईड कनसलटैंट तथा कार्तिक रेडडी, सह-संस्थापक ब्लूम उपक्रम सम्मिलित हुये तथा सभी ने इनोवेशन, इन्वेस्टर, मेंटर तथा स्टार्टअप के अन्तर्गत अपने-अपने विचार रखें।
संगोष्ठी में आस पास के सभी इंजिनियरिंग कॉलेजों के डायरेक्टर, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस संगोष्ठी में इनोवेशन, इन्वेस्टर, मेंटर तथा स्टार्टअप से सम्बधिंत सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हुई। किसी विद्यार्थी के पास कोई इन्नोवेशन है तो वह इस प्लेटफार्म पर आकर अपने आइडिया को शेयर करेगा तो उसको पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा। आईआईएमएस कान्क्लेव का उद्देश्य रोजगार परक प्रोजेक्ट को प्रोत्साहित करना है। कार्यशाला का समापन संस्थान के डायरेक्टर डॉ. आर.के. तेवतिया ने सभी विशेषज्ञों का धन्यवाद देते हुए इस आशय के साथ किया गया कि भविष्य में जब भी कभी इस प्रकार के कार्यशाला की आवश्यकता होगी तब उसका आयोजन विधिवत रूप से इंस्टिट्यूट में किया जायेगा।

Spread the love