एनसीसी कैडेटस के लिए ड्रिल, गार्ड माउंटिंग, मैप रीडिंग, एस.ए. फ़ायरिंग, जे.डी. फ़ायरिंग की चली कक्षाएं

Drill, Guard Mounting, Map Reading, S.A. for NCC Cadets Firing, J.D. firing classes

ग्रेटर नोएडा,05 अगस्त। 38वीं उ०प्र० वाहिनी, हापुड़ द्वारा गलगोटिया विश्वविद्यालय के परिसर में चल रहे में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के  नौवें दिवस में सुबह एनसीसी कैडेटस ने ड्रिल, गार्ड माउंटिंग, मैप रीडिंग, एस.ए. फ़ायरिंग, जे.डी. फ़ायरिंग की कक्षाएं चलाई गयी। शिविर में ब्रिगेडियर सलभ सोनल ग्रुप कमांडर ग़ाज़ियाबाद ने थल सैनिक कैम्प के लिये चयनित हुए एनसीसी कैडेटस को सम्बोधन की प्रेरणादायक शुरूआत करते हुए कहा कि “खुदी को बुलन्द कर इतना कि तक़दीर से पहले, खुदा बन्दे से पूछे कि बता तेरी रजा क्या है। तथा उन्होंने ने बताया कि सभी एनसीसी कैडेट को अपने को कभी भी किसी भी परिस्थिति में कमजोर नहीं होना चाहिए और मज़बूती के साथ आगे बढ़ना है।

कार्यक्रम की शुरुआत कैम्प दण्डाधिकारी लै० कपिल बिसला ने ब्रिगेडियर सलभ सोनल ग्रुप कमांडर एनसीसी समूह मुख्यालय ग़ाज़ियाबाद अन्य ऑफ़िसर ए०एन०ओ० जी०सी०आई० व ग्रुप टीम के कैडेट में आपका हार्दिक अभिनंदन व स्वागत करते हुए कहा कि जैसे कि कोयले में तपके हीरा बाहर निकलता है उसी तरह ग़ाज़ियाबाद ग्रुप के लगभग 15 से 20 हज़ार एनसीसी कैडेटस में से आपने 54 कैडेटस चुनके इण्टर ग्रुप कम्पटीशन के 06 अगस्त को यानि की कल बॉयज् कैडेटस मेरठ व गर्ल्स कैडेटस बरेली की ओर प्रस्थान करेगी। टी०एस०सी० (थल सैनिक कैम्प) के कंटीजेन्ट कमांडर ए०एन०ओ० विपिन तथा ए०एन०ओ०सुरभि त्यागी होंगी व एक पी० आई० स्टाफ दोनों टीम के साथ कंट्रोल स्टोर मैनेजमेंट के लिये जायेगा।  थल सैनिक कैंप इन्टर ग्रुप कम्पटीशन जो कि 07 अगस्त से शुरू होना है। उसमें एम०आर०-04 कैडेटस जे०डी० एम०एफ०-04 कैडेटस, ओ०टी०-04 कैडेटस, हैल्थ एण्ड हाईजन-03 व इनमें से टेंट पिंचिंग 08 कैडेटस हिस्सा लेंगे।

आई०डी०एस०सी०(इन्टर डायरेक्ट्रेट  शूटिंग कम्पटीशन) के 06 कैडेटस एस०डी० /एस०डब्ल्यू व 06 कैडेटस जी०डी० /जे०डब्ल्यू हिस्सा लेंगे। इण्टर बटालियन कम्पटीशन 06, 07 तथा 08 जुलाई 2022 को हुआ था जिससे कि सिलैक्शन से 100 कैडेटस जो पहले चुने गये इसी कैम्पस में 18 से 27 जुलाई 2022 तक प्रतिभाग किया जिसमें से 83 एनसीसी कैडेटस चुने गये। जिन्होंने 28 जुलाई से 06 अगस्त 2022 तक प्रतिभाग किया है। जिसमें से 54 कैडेटस का फ़ाइनल ट्रेनिंग में चयन हुआ है।  इन कैडेटस की ट्रेनिंग में फ़ायरिंग में कर्नल छौंकर सेना मेडल की टीम ने व ओ०टी० और लाइन एरिया में कर्नल जे०एस० पवार की टीम ने व एम०आर० व जे०डी० एफ०एस० में कर्नल विक्रम चंद्रा की टीम ने हैल्थ एण्ड हाइजीन व टी०पी० में कर्नल कैनित रोशन की टीम ने इन कैडेटस को तराश कर एक ऐसे स्वरूप में ले आये हैं जो कि ये कैडेटस भविष्य में अपनी क्षमता से ज़्यादा और अच्छा प्रयास करेंगे। इस टीम की हौसला अफजाई के लिए ब्रिगेडियर सलभ सोनल ग्रुप कमांडर को सम्बोधन के लिये आमंत्रित किया। उन्होंने कैडेटस को सफलता के लिये कठिन परिश्रम को सफलता की कुँजी बताया। गलगोटिया विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी ध्रुव गलगोटिया ने सभी कैडेटस के लिये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वॉइस चॉसलर डा० प्रीति बजाज ने कहा कि राष्ट्र सेवा ही सर्वोपरि है।

इस दौरान कैम्प कमांडेट कर्नल अजय कोहली, कर्नल वी के छौंकर सेना मेडल डिप्टी कैम्प कमांडेट कर्नल जे०एस०पवार कर्नल विक्रम चन्द्रा, कर्नल कैनिथ रोशन, कर्नल पी०के० चौधरी, रिसालदार मेजर दुर्योधन सिंह, लै० कपिल बिसला, गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक से प्रिंसिपल मोहित गहरवार, मनीषा शर्मा और भगवत शर्मा और एनसीसी प्रशिक्षक दुष्यंत राणा विशोष रूप से उपस्तिथ रहे।

 

Spread the love