एकेटीयू से सम्बद्ध शिक्षण संस्थानों को फीस करना होगा आनलाइन,ग्रीवांस रिड्रेसल पोर्टल लांच, जारी हुआ सख्त निर्देश

एकेटीयू से सम्बद्ध शिक्षण संस्थानों को फीस करना होगा आनलाइन,ग्रीवांस रिड्रेसल पोर्टल लांच, जारी हुआ सख्त निर्देश

-समस्त संस्थानों को निर्धारित शुल्क की सूचना वेबसाइट पर प्रदर्शित करने के दिए सख्त निर्देश
-तकनीकी छात्रों के लिए प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने की पहल

ग्रेटर नोएडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि लखनऊ से सम्बद्ध विद्यार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छी पहल की है, अब विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थान द्वारा अधिक फीस वसूली सहित कई समस्याओं से निजात मिल जाएगी। शनिवार को मंत्री प्राविधिक शिक्षा, जतिन प्रसाद की पहल पर समस्त संबद्ध संस्थानों को नियामक संस्था (नो) द्वारा निर्धारित शुल्क की सूचना पाठ्यक्रमवार संस्थान की बेवसाईट पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किये जाने के निर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र में इंगित किया गया है कि कतिपय संस्थानों द्वारा फीस की सूचना संस्थान की बेवसाईट पर प्रदर्शित नहीं जा रही है। जोकि उचित नहीं है।
एकेटीयू से सम्बद्ध शिक्षण संस्थानों को फीस करना होगा आनलाइन,ग्रीवांस रिड्रेसल पोर्टल लांच, जारी हुआ सख्त निर्देश,Educational institutions affiliated to AKTU will have to pay fees online, Grievance Redressal Portal launched, strict instructions issued
विश्वविद्यालय ने जतिन प्रसाद, मंत्री प्राविधिक शिक्षा विभाग की अपेक्षा के क्रम में शनिवार को एक छात्र ग्रीवांस पोर्टल भी लांच किया है। इस पोर्टल पर विवि के विद्यार्थी अपने रिज़ल्ट, डिग्री, मार्कशीट, संस्थानों द्वारा अधिक फीस लिए जाने से लेकर अन्य समस्त समस्याओं के लिए ग्रीवांस दर्ज कर सकेंगे। पोर्टल के माध्यम से समस्याओं का त्वरित निवारण किया जाएगा तथा विद्यार्थियों को समस्या निस्तारण की सूचना भी ऑनलाइन प्रेषित की जाएगी। एकेटीयू के कुलपति विनीत कंसल ने सभी शिक्षण संस्थानों को पत्र लिखकर संस्थान की फीस अपडेट करने के लिए निर्देशित किया है। विवि से सम्बद्ध विद्यार्थी https://erp.aktu.ac.in/ WebPages/StudentServices frm StudentGrievance aspx लिंक पर ग्रीवांस दर्ज करा सकते हैं।

Spread the love