ट्रान्सफार्मर बदलने के एवज में रिश्वत मांगने के मामले में अधिशासी अभियंता ने दिया कार्रवाई का आदेश

Executive Engineer ordered action in the matter of demanding bribe in lieu of transformer replacement

रबूपुरा। कस्बा स्थित विधुत उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में रिश्वत मांगने का मामला सुर्खियों में आता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अभियंता ने संविदा कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। उधर उपकेंद्र अवर अभियंता ने भी कर्मचारी की फर्म को पत्र भेजकर उसे तत्काल हटाने की मांग की है। हालांकि सूत्रों की मानें तो इतना कुछ होने के बावजूद अभी उपभोक्ताओं की विधुत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। अधिशासी अभियंता ने कहा है कि मीडिया के माध्यम से अवगत हुआ है कि फलैदा गांव निवासियों से ट्रांसफार्मर जोकि एक माह से फूंका पड़ा है को बदलने की एवज में रिश्वत की मांग की गई है। उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता तत्काल प्रभाव से आपूर्ति सुचारू कर दोषी संविदाकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। उधर अवर अभियंता पुष्पराज ने ग्रामीणों से जांच उपरांत संविदाकर्मी को दोषी मानते हुए ठेकेदार को पत्र लिखकर उसे हटाने की मांग की है।

Spread the love