ईपीसीएच 23वें हस्तशिल्प निर्यात अवार्ड कार्यक्रम में एक्समार्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को मिलेगा अवार्ड

Exmart International Pvt Ltd to receive award at EPCH 23rd Handicrafts Export Awards Program

नई दिल्ली। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट(ईपीसीएच) देश से हस्तशिल्प निर्यात के विकास में तेजी लाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। निर्यातकों को प्रोत्साहित करने और उनकी उपलब्धियों को पहचानने के लिए ईपीसीएच वार्षिक हस्तशिल्प निर्यात अवार्ड कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इस अवार्ड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री पीयूष गोयल, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और वस्त्र, भारत सरकार। विशिष्ट अतिथि श्रीमती दर्शन विक्रम जरदोश, केंद्रीय कपड़ा और रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार।  उपेंद्र प्रसाद सिंह, आईएएस सचिव, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार सामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता  शांतमनु आईएएस, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प)। कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार करेंगे।

यह अवार्ड कार्यक्रम 28 जून, मंगलवार सायं 6 बजे, कन्वेन्शन हाल द अशोका होटल, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह अवार्ड को चार व्यापक श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जिसमें शीर्ष निर्यात अवार्ड, उत्पाद समूह-वार अवार्ड। क्षेत्रीय पुरस्कार और महिला उद्यमी अवार्ड।

Exmart International Pvt Ltd to receive award at EPCH 23rd Handicrafts Export Awards Program

इस दौरान एक्समार्ट ईपीसीएच तीन श्रेणी जिसमें एमआईएससी, रिजनल और जरी में राजेश जैन,एक्समार्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को अवार्ड दिया जाएगा। 23वें निर्यात अवार्ड समारोह में वर्ष 2017-18 और 2018-19 में विजेताओं को उनके वार्षिक निर्यात प्रदर्शन के आधार पर 126 ट्राफियां और प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम की जानकारी राज कुमार मलहोत्रा, चेयमैन ईपीसीएच, राकेश कुमार, डायरेक्टर जनरल,ईपीसीएच ने दी है।

Spread the love