जीतो नेशनल खेल का शानदार समापन-क्रिकेटर भुवनेश कुमार व भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Fantastic finale of Jeeto National game - Cricketer Bhuvnesh Kumar and BJP MP Pravesh Verma boosted the enthusiasm of the players

ग्रेटर नोएडा। जैन इंटरनेशन ट्रेड आर्गनाइजेशन (जीतो) नेशनल गेम का शानदार समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी भुवनेश कुमार व भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, पश्चिमी दिल्ली शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ शुरु हुआ। इस दौरान जीतो गेम के विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व मेडल देकर मुख्य अतिथि ने  प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रवेश वर्मा जीतो गेम में शामिल खिलाड़ियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि खेलने के लिए स्वस्थ होना बहुत जरुरी है, उन्होंने कहा कि नेशनल में जीत दर्ज करने वाले चैम्पियन खिलाडियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिलवाऊंगा। प्रधान मंत्री खेल के प्रति हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे हैं। उन्होंने अगला खेल दिल्ली के द्वारका स्टेडियम में खेलने के लिए आमंत्रित किया।

Fantastic finale of Jeeto National game - Cricketer Bhuvnesh Kumar and BJP MP Pravesh Verma boosted the enthusiasm of the playersFantastic finale of Jeeto National game - Cricketer Bhuvnesh Kumar and BJP MP Pravesh Verma boosted the enthusiasm of the players

भुवनेश कुमार ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि जीतो ने खेल के लिए इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया है, निश्चित ही खिलाड़ियों को फायदा होगा। जिस समय मैं छोटा था मैं भी खेलता था और अवार्ड मिलते थे बहुत खुशी होती थी। जिन लोगों को अवार्ड मिला है, शतप्रतिशत किया है उन लोगों के लिए बहुत ही स्पेशल बात है। इन लोगों को देखकर बाकी खिलाड़ी स्पायर हो रहे होंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीतो परिवार के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा। हमारी सभी को शुभकामनाएं है कि दिल लगाकर खेलें सफलता जरूर मिलेगी। इस दौरान कार्यक्रम में विक्रम जैन, राजेश जैन मनोज मेहता, रमन जैन, बजरंग बोथरा, संजीव जैन, विकास जैन, अंकित जैन, प्रवीन रांका, आयुश नाटा, रोहित भूटोरिया, हीरा लाल जैन, प्रीती जैन, सुरभी जैन, नैना जैन आदि लोग मौजूद रहे।

——————

विभिन्न खेलों में शामिल  विजेता खिलाड़ी

क्रिकेट मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने कांटे के मुकाबले मे मुम्बई चैप्टर को हराकर शानदार जीत दर्ज की, इस दौरान दिल्ली के खिलाड़ियों में जबरजस्त उत्साह देखने को मिला। जीतो के पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। टेबल टेनिस बालक वर्ग सिंगल में अंडर-15 में आराध्या वैद्य प्रथम, द्वीतिय स्थान पर आशीष जैन रही, अंडर-17 में रिथिम गाडा प्रथम, सौनक  संकला दूसरे स्थान पर, अंडर-19 मानव शाह प्रथम व द्वितीय स्थान पर रिथम गाडा रहे। बालक वर्ग डबल्स में अंडर-15 में शुभम सेठिया व सौनक संकला चेन्नई प्रथम, मिहिर भेडा, तक्ष कोठारी सूरत दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 में अंकित जैन हितांश चौहान चेन्नई प्रथम व दक्ष मनोद व नमन मेहत बंगलोग दूसरे स्थान पर रहे। बालिक वर्ग में सिंगल्स मे अंडर-15 में प्रेक्षा तिलवत बंग्लोर प्रथम, सान्या विकास सूरत दूसरे स्थान पर रहे। एथलेटिक्स बालक वर्ग में  200 मीटर दौड़ में थरुन कुमार केकेजी प्रथम, प्रियांश बाफना केकेजी द्वितीय, प्रणय भंडारी टीएनएपीटीएस ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-16 बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में शिया आशीष बफना केकेजी प्रथम व ख्वाइस लोढ़ा दूसरे स्थान पर रहे।

 

Spread the love