आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में लगा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में लगा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज में मुफ्त डेंटल चेकअप शिविर का आय़ोजन किया गया। इस शिविर को यस बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया जिसमें पहल सोशल क्बल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान क्लोव हॉस्पिटल की डेंटल टीम ने कॉलेज के विद्यार्थियों और फैकल्टी मेंबर्स का मुफ्त चेकअप किया। दंत रोग स्पेशलिस्ट ने बताया कि आजकल के युवाओं को दांत संबंधी समस्या से अधिक जूझना पड़ता है। इसका मुख्य कारण उल्टा-सीधा भोजन और साफ-सफाई में लापरवाही बरतना है। वहीं, कुछ युवाओं को गुटका, खैनी आदि मादक पदार्थ खाने की आदत होती है जिसकी वजह से उनके दातों में जल्द ही सड़न और दर्द पैदा होने लगता है। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे युवाओं को नियमित रुप से अपने दातों की सफाई करानी चाहिए साथ ही दर्द या तकलीफ होने पर अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
इस मौके पर आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. अभिन्न बख्शी भटनागर ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा करीब 277 शिक्षक, गैर शिक्षक वर्ग और विद्यार्थियों के दातों की जांच की गई। वहीं, जांच के दौरान एचओडी अमित शर्मा, डॉ. राकेश दूबे, डॉ. उत्सव कृष्ण मुरारी प्रो. अमित राय, डॉ उमेश कुमार, एचआर हेड अजय पुरी,विभा सिंह और अनुराग मलिक समेत अन्य स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।

Spread the love