जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में फ्रेशर्स पार्टी की शाम, विख्यात डीजे तेजस ने मचाया धूम, रैंप पर उतरी छात्राएं

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में फ्रेशर्स पार्टी की शाम, विख्यात डीजे तेजस ने मचाया धूम, रैंप पर उतरी छात्राएं

ग्रेटर नोएडा। नवीन छात्रों के स्वागत के अतिरिक्त छात्रों में अपने कला की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ मैत्री भाव विकसित करने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च में पीजीडीएम 2021-23 बैच के छात्रों हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी फ्रेशर्स ने आत्मविश्वास के साथ अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। एकल एवं समूह नृत्य के साथ संगीत एवं सुनहरे कालातीत गीतों का सभी दर्शकों ने लुत्फ उठाया। इसके अतिरिक्त फैशन शों में सभी भागीदार छात्रों ने अपना अद्भुत प्रदर्शन किया। इस आयोजन के जजों में पूर्व मिस्टर इण्डिया आदित्य गिरी और पूर्व मिस इण्डिया श्वेता श्रीवास्तव थे। फैशन शो के फाइनलिस्टों द्वारा जजों के सवालों का विवेकपूर्ण जवाब देना अद्भुत रहा।
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में  फ्रेशर्स पार्टी की शाम, विख्यात डीजे तेजस ने मचाया धूम, रैंप पर उतरी छात्राएं,freshers party at GL Bajaj Institute, the famous DJ Tejas created a ruckus, the girls walked on the rampजीएल बजाज इंस्टीट्यूट में  फ्रेशर्स पार्टी की शाम, विख्यात डीजे तेजस ने मचाया धूम, रैंप पर उतरी छात्राएं,freshers party at GL Bajaj Institute, the famous DJ Tejas created a ruckus, the girls walked on the ramp
मिस्टर एवं मिस इण्डिया क्रमशः अमन सिंह एवं खुशबू सिंह को घोषित किया गया। बेस्ट इण्टरव्यू के विजेता रहे सार्थक बंसल एवं सर्वश्रेष्ठ संचार में प्रियम्बदा को विजेता घोषित किया गया। चाणक्य एवं दशरथ मांझी अवार्ड क्रमशः संजुती एवं आदर्श राघव को प्रदान किया गया।
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में फ्रेशर्स पार्टी की शाम, विख्यात डीजे तेजस ने मचाया धूम, रैंप पर उतरी छात्राएं,freshers party at GL Bajaj Institute, the famous DJ Tejas created a ruckus, the girls walked on the ramp
लगभग 5 घण्टों के आयोजन का छात्रों ने भूरपूर आनन्द लिया एवं डीजे तेजस के विभिन्न फुट टैपिंग नंबरों के अद्भुतजीएल बजाज इंस्टीट्यूट में  फ्रेशर्स पार्टी की शाम, विख्यात डीजे तेजस ने मचाया धूम, रैंप पर उतरी छात्राएं,freshers party at GL Bajaj Institute, the famous DJ Tejas created a ruckus, the girls walked on the ramp
पार्टी के अंत में संस्थान की निदेशिका डॉ. सपना राकेश ने कहा कि यह एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली शाम थी, जो डीजे तेजस के साथ समाप्त हुई। डॉ. राकेश ने कहा कि वर्तमान परिवेश में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपने चहुमुखी व्यक्तित्व के विकास हेतु ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने नवीन छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

Spread the love