एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा कैंपस में हुआ संगठन की मशाल का भव्य स्वागत

Grand welcome to the torch of the organization at Amity University Greater Noida Campus

-23वे एमिटी इंटर इंस्टीट्यूशनल स्पोर्ट्स मीट “संगठन 2021″का हुआ भव्य आगाज
ग्रेटर नोएडा। 23वें एमिटी इंटर इंस्टीट्यूशनल स्पोर्ट्स मीट “संगठन 2021” की मशाल गुरुवार को एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नॉएडा कैंपस पहुंची, जहां इसका ढोल नगाड़ो की ताल पर भव्य स्वागत किया गया। “संगठन” का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी में हर वर्ष दो महीने बड़े ही उल्लास के साथ किया जाता है। इसमें 40 से ज्यादा खेलो का आयोजन किया जाता है, जिसमें एमिटी ग्रुप के देश विदेश स्थित सभी संस्थान भाग लेते हैं। इस मशाल का स्वागत एमिटी ग्रुप के ग्रुप वाईस चांसलर प्रो. डॉ. गुरिंदर सिंह ने किया।
डॉ. गुरिंदर सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल-कूद हमें परेशानियों, तनाव एवं चिंताओं से मुक्त कर देती है। खेल-कूद को जीवन का आवश्यक अंग मानने वाले जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में सक्षम होते हैं। बच्चे उत्साहित होकर खेलते हैं तथा तनाव से मुक्त होकर पुन: पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करते हैं। उन्होंने बताया कि संगठन का आरम्भ एमिटी के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. अशोक चौहान की प्रेरणा से 1999 में किया गया था, तभी से हर वर्ष चांसलर डॉ. अतुल चौहान के कुशल मार्गदर्शन में संगठन फाउंडर्स डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं से आह्वान किया की हमें कोई न कोई खेल जरूर प्रतिदिन खेलना चाहिए, जब देश के बच्चे और युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश के निर्माण में बहुत सहायता मिलेगी। संगठन की वर्तमान चेयरपर्सन डॉ. कल्पना शर्मा सभी लोगों को संगठन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेल से छात्रों में टीम भावना का विकास होता है और वे शारीरिक और मानसिक रूप से सबल बनते हैं। इस अवसर पर संस्थान के वाईस प्रेसिडेंट ए.के. चौधरी, डीन ब्रिग. एच एस धानी, प्रोफेसर जस्सी सभी फैकल्टी और सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।

Spread the love