हरलाल संस्थान में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर के प्रथम दिन 48 छात्रों का हुआ चयन

हरलाल संस्थान में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर के प्रथम दिन 48 छात्रों का हुआ चयन

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-एक स्थित एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर प्रारम्भ का शुभारम्भ संस्थान के चैयर मैन हेम सिंह बंसल ने किया। पहले दिन इस मेगा जॉब फेयर में लॉ मैनेजमेंन्ट, आईटी,फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी से सम्बन्धित तकरीबन 20 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग लिया। इसमें हरलाल संस्थान, ग्रेटर नोएडा के अलावा राजस्थान, मुजफ्फरनगर, मेरठ, खुर्जा, बुलन्दशहर एवं एनसीआर क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों, संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एलएलबी,एमबीए, एमसीए, पीजीडीएम, डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा, बायोटेक्नोलॉजी एवं बीटेक के छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए। पहले दिन 295 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ, जो कि विभिन्न संस्थानों एवं कॉलेजों से आये हुए थे। प्रथम दिन में कुछ प्रतिष्ठित कम्पनियां जिनमें जस्ट डायल, लॉ फर्म द लीगल, बजाज कैपिटल, जयुरिस हाऊस, एक्सिस बैंक, इवोसन फार्मा एवं प्रेसकोट फार्मा, कम्पनियों ने अन्तिम साक्षत्कार प्रक्रिया के बाद आकर्षक एवं उच्च वेतनमान 2.5 से 4.25 लाख पर किया। इस प्रकार सभी कम्पनियों ने 48 छात्र-छात्राओं का चयन किया है। शुक्रवार को मेगा जॉब फेयर में लगभग 20 से 25 कम्पनियां जिनमें कुछ एमएनसी कम्पनियां भी विद्यार्थियों का चयन करने आ रही है। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमैन हेम सिंह बंसल तथा डायरेक्टर जनरल डॉ. टी. दुहान तथा डायरेक्टर डॉ. नीरज शर्मा, लॉ. कॉलेज के निदेशक डॉ. टी.के. अग्रवाल, फार्मेसी के प्राचार्य एवं निदेशक डॉ. देव प्रकाश दहिया ने विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमैन ने आशा व्यक्त किया कि शनिवारो को सभी विद्यार्थियों के चयन के लिए उत्तम व उत्साहवर्धक रहेगा।

Spread the love