ह्यूमन राइट्स मिशन ने बिरौंडी गांव में बाल दिवस का किया आयोजन,बच्चों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

ह्यूमन राइट्स मिशन ने बिरौंडी गांव में बाल दिवस का किया आयोजन,बच्चों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

ग्रेटर नोएडा। ह्यूमन राइट्स मिशन ने बिरौंडी गांव में बाल दिवस का आयोजन किया, साथ ही बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आर्ट, म्यूजिक और डान्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान डान्स में प्रथम पुरस्कार वंशिका भडाना, डान्स में द्वितीय पुरस्कार डॉली और डान्स मे ही तीसरा पुरस्कार शिवानी को मिला। गायन में प्रथम पुरस्कार लक्ष्य को मिला। ड्राइंग में प्रथम पुरस्कार हर्षित, द्वितीय पुरस्कार अंजली और तीसरा पुरस्कार राधिका को मिला। इस दौरान सबा, अध्यक्ष महिला ह्यूमन राइट्स मिशन ने बच्चों को बाल दिवस की बधायी दी, उन्होंने बताया कि देश के प्रथम प्रधान मंत्री के जन्म दिन पर बाल दिवस मनाया जाता है, चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था। डेफोडेल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शरद कुमार, नरेन्द्र कुमार और संजीव मौजूद रहे।

Spread the love