श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की इस्कान मंदिर कर रहा है तैयारी, अल्फा-दो लेबर चौक पर होगा आयोजन

ISKCON temple is preparing to celebrate Shri Krishna Janmashtami festival, will be organized at Alpha-2 Labor Chowk

-इस्कान मंदिर ग्रेनो की तरफ से बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन इस्कान मंदिर ग्रेटर नोएडा की तरफ से सेक्टर अल्फा-दो लेबर चौक पर किया जा रहा है। श्रीमान अतुल कृष्ण दास, अध्यक्ष इस्कान ने बताया कि समाज में शांति का संदेश देने के लिए भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के साथ एक और स्वतंत्रता को जरुरी बताया कि लोग अपनी बुरी आदतों से मुक्ति पाएं। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए एक बहुत बड़ा पंडाल वर्षा की संभावना को देखते हुए, नागरिकों की सुविधा के लिए वाटर प्रूफ बनाया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में हजारों लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। 18 से 20 अगस्त तक होने वाले इस कार्यक्रम में भजन, कीर्तन, प्रवचन, नाट्य लीला का समावेश है।इस उत्सव का विशेष आकर्षण है श्री कृष्ण भगवान का अभिषेक एवं परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज द्वारा विशेष कृष्ण कथा। सभी दर्शनार्थियों के लिए भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है।

ISKCON temple is preparing to celebrate Shri Krishna Janmashtami

18 अगस्त को शाम 6 बजे से कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा, जिसमें भजन कीर्तन, कृष्ण कथा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, 19 अगस्त को जो जन्माष्टमी का दिवस है, पूरे दिन दर्शन व कीर्तन होंगे, संध्या को अभिषेक, और ठीक रात को 12 बजे महा आरती होगी, तत्पश्चात सभी के लिए भंडारा प्रसाद होगा। 20 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापक आचार्य कृष्ण कृपा मूर्ति ए. सी. भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद का आविर्भाव (जन्म) दिवस मनाया जाएगा। उस दिन भी अभिषेक, कथा, व भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की गई है। इस दिवस पर श्रील प्रभुपाद को, जो विश्व के लिए भारत के आध्यात्मिक राजदूत माने जाते हैं, अपनी श्रद्धांजलि और आदर अर्पण करने के लिए हजारों की संख्या में नगर वासियों के आने की आशा है। नगर वासियों से यह एक विशेष प्रार्थना है कि वे इस अवसर का लाभ लें व इस उत्सव में भाग लेकर आध्यात्मिक आनंद व भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त करें। इस अवसर पर श्रीमान  स्वरूप आनन्द दास भी  प्रेस वार्ता में उपस्थित  रहे, उन्होंने ग्रेटर नोएडा वासियों से श्रीकृष्णजन्मोत्सव में शामिल होने की अपील किया है।

Spread the love