क्राउन प्लाजा ग्रेनो में शुरू हुआ कोरियन फूड फेस्टिवल 17 जुलाई तक चलेगा – कलनरी मार्वेल्स ऑफ कोरियल क्युजीन

Korean Food Festival begins at Crowne Plaza Greater Noida 10 Days till 17th July - Culinary Marvels of Coral Cuisine

ग्रेटर नोएडा। कोरियाई संस्कृति, संगीत और भोजन के प्रति दिल्ली एनसीआर के लोगों के क्रेज को देखते हुए क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा 10 दिन के कोरियाई फूड फेस्‍टविल कलनरी मार्वेल्स ऑफ कोरियल क्युजीन का आयोजन किया गया है। शानदार कोरियन फूड की विविधताओं से भरपूर इस उत्सव की शुरूआत आज हुई, जहां इंटरकॉन्टिनेंटल होटल, सियोल, कोरिया के विशेषज्ञ शेफ नाम योन वांग और जून सोक पार्क की अगुआई में लोगों को स्वादिष्ट कोरियाई डिश का स्वाद लेने का मौका मिलेगा। इस फूड फेस्टिवल के माध्यम से दिल्ली एनसीआर के लोगों को अपने शहर में कोरियाई भोजन का स्वाद मिलेगा।विशेषज्ञ शेफ की अगुआई में यहां कोरिया की विभिन्न पसंदीदा डिश में स्पाइसी नूडल्स, राइस केक, किमबैप समेत विभिन्न डिश शामिल हैं। इस फूड फेस्टिवल के दौरान केवल डिनर का विकल्प उपलब्‍ध है, जहां 2,999 रुपये के डिनर पैकेज से लेकर 4,499 रुपये के 90 मिनट तक अनलिमिटेड हाउस ब्रांड का आनंद लेने का विकल्प मिलेगा।

क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा के जनरल मैनेजर शरद के उपाध्याय ने कहा, ‘किसी भी संस्कृति को समझने के लिए वहां का खानपान सबसे अच्छा तरीका होगा है और हमें इस फूड फेस्टिवल का आयोजन करते हुए प्रसन्नता हो रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यह अपनी तरह का पहला फेस्टिवल है। यहां फूड लवर्स को ऑथेंटिक साउथ कोरियन डिशेज का आनंद मिलेगा। यहां वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन दोनों तरह के मेहमानों के लिए कोरिया की कुछ खास डिशेज उपलब्ध कराई जाएंगी। लोग सलाद, सूप, मेन कोर्स और स्वादिष्ट डेजर्ट का आनंद ले सकेंगे। मेन्यू में किमिची जिजिगे, बोसा, बिबिबैप, कोरियन किमची जैसे कई खास नाम होंगे। मैं चाहूंगा कि दिल्ली एनसीआर के लोग यहां आएं और एक नई संस्कृति को अनुभव करें।‘

Spread the love