मैराथन के जरिये लॉयड कॉलेज ने जीवन,स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति दिया समाज को सन्देश

मैराथन के जरिये लॉयड कॉलेज ने जीवन,स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति दिया समाज को सन्देश

ग्रेटर नोएडा। लॉयड कॉलेज ने एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जो पिछले 19 वर्षों से अधिक समय से दिल्ली एनसीआर में मैराथन का आयोजन निरन्तर कराया जा रहा है। कार्यक्रम का सफल आयोजन कोच रविंदर के सहयोग से सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के उत्सव को भी प्रतिबिम्बित करता है। दौड़ में 8 वर्ष से 80 वर्ष की आयु के 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया और इसमें लगभग 50 लोगों ने 42 किलोमीटर की फुल मैराथन दौड़ लगाई, जिसे लॉयड ग्रुप निदेशक डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ सबसे लोकप्रिय थी जिसे लॉयड ग्रुप के अध्यक्ष अनिल वासवानी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
 मैराथन के जरिये लॉयड कॉलेज  ने जीवन,स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति दिया समाज को सन्देश,Lloyd College gave a message to the society about life, health and environment through marathon
लॉयड ग्रुप स्वास्थ्य के प्रति भी काफी जागरूक है। अपने अनेक संकाय और कर्मचारियों एवं छात्रों के साथ परिसर में प्रतिदिन योग का आयोजन कराता है, जिसमें 5 किमी और 10 किमी मैराथन दौड़ भी शामिल हैं। पूरा माहौल जोश और उत्साह से भरा हुआ था और धावक भी इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थे। लॉकडाउन खुलने के बाद यह अपनी तरह का पहला आयोजन था और दिल्ली एनसीआर के लोग खूब मस्ती करने के लिए उत्सुक और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक थे।
 मैराथन के जरिये लॉयड कॉलेज  ने जीवन,स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति दिया समाज को सन्देश,Lloyd College gave a message to the society about life, health and environment through marathon
इस उपलक्ष्य में लॉयड परिसर में विशाल वृक्षारोपण भी किया गया। धावकों को लगभग 300 पौधे बांटे गए और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा परिसर के अंदर लगभग 50 पौधे लगाए गए जो जीवन,स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति एक सकारात्मक पहल है।
Lloyd College gave a message to the society about life, health and environment through marathon
इस कार्यक्रम में लॉयड ग्रुप के अध्यक्ष मनोहर थैरानी ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और यह भी घोषणा करते हुए कहा कि संस्थान इस मैराथन कार्यक्रम को वार्षिक उत्सव के रूप प्रतवर्ष आयोजित करेगा। लॉयड ग्रुप डॉ. वंदना अरोड़ा ने 5, 10, 21 और 42 किलोमीटर की प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को मेडल और ट्राफियां बांटी, जिसने धावकों को और अधिक उत्साहित और प्रेरित किया।

Spread the love