मंगलमय संस्थान बना हुवाई आईसीटी एकेडमी का एकेडेमिक पार्टनर

मंगलमय संस्थान बना हुवाई आईसीटी एकेडमी का एकेडेमिक पार्टनर

ग्रेटर नोएडा। मंगलमय संस्थान, ग्रेटर नोएडा ने हुआई आईसीटी एकेडमी का एकेडेमिक पार्टनर बन गया है। इस आशय के घोषणा पत्र पर मंगलमय संस्थान की ओर से चेयरमैन अतुल मंगल व वाइस चेयरमैन आयुष मंगलने हस्ताक्षर किये। हुवाई आईसीटी एकेडमी के इण्डस्ट्री एकेडमी ब्रिज कार्यक्रम के अन्तर्गत इस समझौते को अन्तिम रूप दिया गया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर- प्लानिंग एवं कोरपोरेट रिर्सोसिस अरूण कुमार राणा न बताया कि इस समझौते के बाद हुआई आईसीटी एकेडमी अपने आईसीटी टूल के माध्यम से नेटवर्क सिस्टम व आईटी सिस्टम में शिक्षकों एवं छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल ट्रेनिंग भी देगा और कुछ चुनिंदा छात्रों को लाइव प्रोजेक्टस पर भी डाला जायेगा। ये ट्रेनिंग पूरी तरह से वेब बेस्ट इमर्निंग प्रोग्राम पर आधारित है जिसमें भाग लेने वाले छात्रों में ई-लर्निंग मटेरियल, वीडियो लेक्चर व पार्टिकल लैब का अनुभव भी करवाया जायेगा। इसके अलावा यहाँ ये सफलतापूर्वक सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले छात्रों को प्लेसमेन्ट में भी मदद की जायेगी। ज्ञात है कि हुवाई आईसीटी एकेडमी के विश्व भर में इसी प्रकार की 600 एकाडेमी है जिसमें 1200 प्रशिक्षित शिक्षक तथा हर वर्ष 45000 छात्र सर्टिफिकेट कोर्स करते है।
इस मौके पर संस्थान के वाइस चेयरमैन आयुष मंगल ने कहा कि संस्थान भविष्य में निरन्तर होने वाले इस प्रकार के सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की ओेर ऐसे कदम निरन्तर उठाता रहेगा। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर- प्लानिंग एवं कोर्पोरेट रिर्सोसेज अरूण कुमार राणा, डायरेक्टर डॉ. यशपाल सिंह, प्रो. हरीश भाटिया, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. अभय एन त्रिपाठी, डॉ. श्वेता कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद थे।

Spread the love