ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी–इंडिया के बच्चों ने जीते आठ स्वर्ण पदक

ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी–इंडिया के बच्चों ने जीते आठ स्वर्ण पदक

ग्रेटर नोएडा,25 जनवरी। ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी–इंडिया के 9 बच्चों ने एमएमए मिक्स मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप 2021 में भाग लिया जो की दिल्ली के टैगोर गार्डन में एसएफएल जिम सुपर फाइट लीग के द्वारा करवाया गया, जिसमें दिल्ली, हरयाणा , फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश, पंजाब, ईरान, अफगानिस्तान, नाइज़ीरिआ इत्यादि के खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें 9 में से 8 बच्चों ने फाइट जितने में कामयाबी हासिल किया। 8 बच्चे गोल्ड मैडल जीत कर अपने अकादमी अपने शहर और देश का नाम रोशन किया।
ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी–इंडिया के बच्चों ने जीते आठ स्वर्ण पदक
विजेताओं में कृति त्यागी- 45 -50 किलोग्राम (बालिका वर्ग),चैतन्य पल- 50 से 55 किलोग्राम (बालक वर्ग), वंश चौधरी – 60 से 65 किलोग्राम (सीनियर), पार्थ सैनी- 35 से 40 किलोग्राम (10 से 15 साल बालक वर्ग) प्रशंसा राज लक्मी वर्मा- 55 तो 60 किलोग्राम (10 से 15 साल बालिका वर्ग) विशाल नेगी -55 से 60 किलोग्राम (बालक वर्ग) अवनि वत्स- 50 से 55 किलोग्राम (सीनियर बालिका वर्ग) अमीना बनो- 45 से 50 किलोग्राम ( सीनियर बालिका वर्ग) प्रशांत वर्मा जो की बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसको जीत में तब्दील नहीं कर पाया। इन सभी बच्चों को आने वाले चैंपियनशिप में पुरस्कृत किया जायेगा और ये सभी मेडलिस्ट बच्चें आने वाले मार्च महीना में कैश फाइट के लिया कलिफिए किये है। सेंसेई रजनीश कुमार ने और सभी अभिभावकों ने खुशी जताई है और कोच को बधाई दी है की आगे भी ऐसी कामयाबी हासिल करते रहे।

Spread the love