मोटर चोर गिरोह खुलासा, रबुपुरा पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय व जनपदीय विद्युत मोटर चोर गैंग

Rabupura police caught interstate and district electric motor thief gang

रबूपुरा। कोतवाली पुलिस ने किसानों के नलकूपों से मोटर चोरी व घरों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनका एक साथी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है। आरोपियों से भारी संख्या में किया गया समान, अवैध असलाह व नकदी बरामद हुई है। फरार बदमाश को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। कोतवाली निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव के मुताबिक पिछले काफी समय से किसानों के नलकूपों से विधुत मोटर चोरी होने की निरंतर शिकायत मिल रहीं थीं। सम्बंध उपरोक्त में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी थी और सफलता हासिल करते हुए 5 आरोपियों को दबोच लिया गया। सूचना के आधार पर गुरुवार तड़के यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड मिर्जापुर कट के समीप करीब 3 बजे एक महिंद्रा पिकअप को रोकने पर चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया लेकिन घेराबंदी कर उसे रोककर पांच युवकों को गिरफ्तार किया तथा सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने सारा हवाला बता दिया।

अभियुक्तों ने किसानों की ट्यूबेलों से मोटर चोरी व घरों में चोरी करने की बात कबूली। आरोपियों की निशानदेही पर टूटी फूटी हालत में 11 नलकूप मोटर, समर्सिबल, लोहे के पाइप, रिफ्लेक्श वॉल, आर्मेचर, अल्टीनेटर, गैस कटर, इलेक्ट्रिक कांटा, तमंचा, कारतूस, चाकू, घरों से चोरी किया गया समान, 20100 रुपये की नकदी व वारदातों में प्रयुक्त की जाने वाली महिन्द्रा पिकअप गाड़ी बरामद की है। आरोपियों की पहचान राजा पुत्र इकबाल, अशरफ पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला रावल पट्टी जेवर, रहीस पुत्र रंगीन, ताहिर पुत्र शहीद निवासी मानक चौक जेवर व दानिश पुत्र भोलू निवासी कस्बा शिकारपुर, बुलन्दशहर के रूप में हुई है जबकि उनका एक साथी वकील पुत्र चुन्नू निवासी जेवर अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया सभी आरोपी शातिर अपराधी हैं जोकि विभिन्न जिलों में भी चोरी अनेकों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Spread the love