केसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन में नैशनल कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन

National Conference organized at KCC Institute of Legal and Higher Education

ग्रेटर नोएडा। केसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन ने शुक्रवार को सोशल इंपैक्ट ऑफ डिजिटाइजेशन (एनसीएसआईडी 2022) एक दिवसीय नेशनल कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया। प्रो. डॉ. भावना अग्रवाल, डाइरेक्टर, केसीसीआइएलएचई, ने विषय को सभी के सामने रखा और सभी स्पीकर्स का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिकेश सिंह, आईआरएस, वित्त मंत्रालय, अमित प्रकाश (प्रो.यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी) एवम रजत वाधवा सीईओ एग्रोनेक्स्ट भी इस दौरान उपस्थित रहे। सत्र के अध्यक्ष की मौजूदगी में स्कॉलर्स और एकेडमिशियनस ने संबंधित विषय पर अलग-अलग रिर्सच पेपर प्रजेंट किए। इसी क्रम में सम्मलेन की आवश्यकता व उपल्बधि के बारे में बताते हुए अतिथियों ने इस आयोजन को एक सफल प्रयास बताया और कहा की किसी भी संस्थान का विकास तभी संभव है जब उसकी बुनियाद मजबूत हो और इसके लिए ये आवश्यक है की एकजूट होकर किसी कार्य को किया जाए जिससे भविष्य में कार्य की दशा और दिशा तय हो सके। संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर दीपक गुप्ता ने इस मौके पर अपने टीम का मनोबल बढ़ाया। और कहा कि के.सी.सी आईएलएलएचई आगे भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा।

National Conference organized at KCC Institute of Legal and Higher Education

इस मौके पर मुख्य अतिथि हरिकेश सिंह ने कहा कि “देश को विकास के रास्ते पर आगे बढाने के लिए रिर्सच एंड डेपलेपमेंट की और ध्यान देना बहुत जरूरी है”।  अमित प्रकाश ने कहा कि “शिक्षा से संबंधित तमाम संस्थानों को इस दिशा में प्रयास जारी रखने चाहिए उन्हें समझना होगा की, देश की तरक्की और कामयाबी में उनकी भूमिका कितनी बड़ी और अहम है।” भारत की तरक्की का रास्ता देश की शिक्षा प्रणाली से ही होकर गुजरता है इसलिए ऐसे संस्थान जो सेमिनार, कॉंफ्रेस, या शिक्षा से जुड़े किसी भी समायोजन का काम कर रहे हैं बधाई के पात्र हैं।

Spread the love