पॉलिटेक्निक के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए योगा सत्र का आयोजन

Organized Yoga session for newly admitted students of Polytechnic

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलिटैक्निक विभाग के नये-सत्र 2022-23 की शुरुआत विद्यार्थियों के योगा सत्र से की गयी। पॉलिटैक्निक के प्रिंसिपल मोहित गहरवार ने कहा कि निरोगी और स्वस्थ जीवन जीने के लिये योग एक महाविद्या है। देश की युवा पीढ़ी को विशेष रूप से विद्यार्थियों को अपने जीवन में योगा को अवश्य अपनाना चाहिए। ग्रेटर नोएडा की प्रसिद्ध संस्थान के योग गुरू प्रवीन गुप्ता ने विद्यार्थियों को योग की महान विधाओं के बारे में बारीकी से बताया और योग आसनों को विद्यार्थियों से करवाया।

Organized Yoga session for newly admitted students of Polytechnic

कार्यक्रम के संयोजक भगवत प्रशाद शर्मा ने कहा कि आज की भगा दौड और तनाव भरी ज़िंदगी में योगा एक महाऔषिधि है। इसलिए ही आज पूरे विश्व ने योग को अपनाया है। योग गुरू प्रवीन गुप्ता को सभी फ़ैकल्टी सदस्य और विद्यार्थियों ने गुलदस्ता देकर और दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी, देवेश शर्मा, राजीव शर्मा, रासशिद खान, सिद्धार्थ, राजबाला, सौनम, नूतन गोसाईं, प्रीति सिंह, सुशील कुमार, नासिर इकबाल, पंकज श्रीवास्तव, गौतम, बी.एम., रामलखन, अमित महाजन, नरेश, सुरेंद्र, अनुज विशेष रूप से मौजूद रहे।

Spread the love